The Varshiv   (The VarShiv)
34 Followers · 2 Following

read more
Joined 12 March 2019


read more
Joined 12 March 2019
2 MAY AT 18:16

हवाओं से पूछा मैने, क्या तुम उससे मिल कर आयी हो,
छू कर चेहरा हमारा, हवाओं ने क्या खूब जवाब दिया !

-


18 APR AT 1:27

रूहानियत

इक पल भी हम खुद को, खाली नहीं होने देते
इस डर में की कहीं वो, खुद को मुझ मे ना भर दे ।

-


14 APR AT 13:44

"Senses"

You Can't Cheat Me
Because I Know You're Cheating Me !

-


13 APR AT 11:20

*The Cursed Reality*

A Happy Woman Is A Myth
So A Man Can't Be Loyal
Or
A Man Can't Be Loyal
So A Happy Woman Is A Myth

-


5 APR AT 10:42

सीने में लगी जुनून की आग को
सोच विचार की बारिश से भीगा मत,
ये सपनों का सैलाब है रे मुर्शद
इसे आंसुओ के समंदर में डूबा मत ।

-


18 JAN AT 0:02

ओढ लिया है मैने अब जिस्म तेरा
अब चाहे सर्द रात हो या बदलो का घेरा
अब तू इस क़दर मेरी बाहों में है, की
एहसास सिर्फ हवा में ही नहीं, इन छूती गरम सांसों में भी है ।

-


14 JAN AT 0:04

कर भी दोगे दूर हमें, तो दूर कैसे करोगे
उसकी बहती सांसों में तुम, हमें कैसे रोकोगे,
उसकी राहत की राहत में, उसकी चाहत कैसे बनोगे
उसकी थकी हुई थकान में, दो पल खुद के कैसे करोगे,
उसकी नजर की नजर में हम, तुम खुद को कैसे देखोगे
उसकी खुशी की खुशी में भी हम, तुम वजह कैसे बनोगे,
उसकी रूह की रूह में भी हम, तुम उसे कैसे छुओगे
उसके जिस्म की महक में भी हम, तुम कैसे बहकोगे,
कर भी दोगे दूर हमें, तो दूर कैसे करोगे ?

-


13 JAN AT 23:58

कर भी दोगे दूर हमें, तो दूर कैसे करोगे
उसकी बहती सांसों में तुम, हमें कैसे रोकोगे,
उसकी राहत की राहत में, उसकी चाहत कैसे बनोगे
उसकी थकी हुई थकान में, दो पल खुद के कैसे करोगे,
उसकी नजर की नजर में हम, तुम खुद को कैसे देखोगे
उसको खुशी की खुशी में भी हम, तुम वजह कैसे बनोगे,
उसके रूह की रूह में भी हम, तुम उसे कैसे छुओगे
उसके जिस्म की महक में भी हम, तुम कैसे बहकोगे,
कर भी दोगे हमें, तो दूर कैसे करोगे ?

-


6 JAN AT 0:02

बात सिर्फ नजरिया बदलने की है

अगर किसी के साथ की उम्मीद करते हो
तो अकेले रहने की सच्चाई भी जीनी पड़ेगी ।

अगर किसी से मोहब्बत पाने की उम्मीद करते हो
तो उससे नफरत मिलने की सच्चाई भी जीनी पड़ेगी ।

अगर किसी से सच सुनने की उम्मीद करते हो
तो उसका झूठ भी तुम्हे समझना पड़ेगा ।

अगर किसी से ईमानदारी चाहते हो तो
उसको बेइमानी को भी समझना पड़ेगा ।

अगर किसी से सब कुछ परफेक्ट चाहते हो तो
उसकी कमियां भी तुम्हे अपनानी पड़ेगी ।

बात सिर्फ ये है कि
अगर तुम उसे खुद का जैसा चाहते हो तो
तुम्हे भी उसका जैसा बनना पड़ेगा ।

-


4 JAN AT 23:38

तेरे जिस्म की महक से मैं बहक तो जाऊं,
तेरे रूह की रूह में रूह बन समा तो जाऊं,
तेरी सांसों की सांस में, मैं कस्तूरी सा बह तो जाऊं
तेरी मंजूरी हो अगर, तो मैं इस क़दर तेरे पास तो आऊं !

-


Fetching The Varshiv Quotes