क्या तुम कभी फिर आओगे?
कह दो जरा, की "आओगे"।
जाने ना देंगे हम तुम्हे,
जाने ना देंगे हम तुम्हे,
क्या बात मेरी ये मानोगे।
-
The unspoken wordsz
(Silent INK)
283 Followers · 84 Following
Nothing but reality of life which no one talk about.
instagram handle @silentinq
@_vikasgai... read more
instagram handle @silentinq
@_vikasgai... read more
Joined 23 October 2018
24 AUG 2022 AT 20:38
4 MAR 2022 AT 0:39
ना जाने कितनी दूर जाना है अब भी,
जाना पड़ेगा, ना भी जाना चाहूं तब भी।
यूं तो कई ख्वाब देखे मैंने इन्हीं राहों में,
लेकिन हर ख्वाब टूटता, आंखे खोलता जब भी।
लड़खड़ाती सांसे, और आंखों में उम्मीद लिए,
भुला नहीं हूं! मुझे चलते जाना है अब भी।
-
4 MAR 2022 AT 0:05
शराब सी मिली मुझमें तुम,
जब तक नशा तब तक तुम,
होश होने लगा आने जब,
काश ना मिली होती तुझमें तुम।
शराब सी बदनाम अब लगती तुम।-
14 JAN 2022 AT 1:55
कुछ देर सोचने के बाद अहसास हुआ,
एक उम्र गुजर गई बस सोचने में।-
14 JAN 2022 AT 1:43
जिंदगी जब हार चुका हूं, तुझसे मैं,
फिर क्यूं ये खेल, खत्म नहीं होते हैं तेरे,
कुछ खास तो नहीं है अब जिंदगी में,
फिर क्यूं आश लगाए है सब लोग मेरे।
-
29 NOV 2021 AT 21:49
काश वो दिन फिर लौट आते,
स्कूल से जब हम घर थे आते।
ना कल की चिंता ना आज का ठिकाना,
काश उस अनजान कश्ती पर फिर सवार हो पाते।-