The Universe Sparsh   (यूनिवर्स स्पर्श)
417 Followers · 19 Following

Joined 12 October 2020


Joined 12 October 2020
3 JUL 2024 AT 10:37

पूछते लोग मुझसे
मेरे लिए क्या हो तुम

क्या कहू तुम्हारे तारीफ़ मे
इबादत करता हूं तुम्हारी

तुम आखरी ख्वाइश हो
तुम मेरी जां मेरा खुदा

हमे तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नही सकते तुम्हारे बिना

-


3 JUL 2024 AT 10:35

जवानियां जैसे मचलती है जिस्म को,
हर कोई बेकरार पूरी करने अपनी चाहतों को

सभी के होठों पे है इश्क का नाम
चाहते मगर है, गुजारे किसी के साथ
एक जिस्म-ए-शाम..


-


1 JUL 2024 AT 22:28


जब जब प्यार करने वाले दुनियादारी हदे सिख लेते है,
तो प्यार सरहदे में बट जाता है

-


1 JUL 2024 AT 22:23


जिंदगी का तमाशा देखती रहे गई ,
इस कदर बेरहम के मौत ने भी
तरस खाकर गले से लगा लिया..

-


1 JUL 2024 AT 22:18


She heart ❤️ ,
I am her heartbeat 💓,
ऐसे ही है हम दोनो ....

-


1 JUL 2024 AT 22:09


जिस्मों की महफ़िल मे आज मंदी आने वाली है ,
मोहब्बत का एक फुल आज फिर बिकने वाला है ...

-


21 APR 2024 AT 12:08

जी सकता हू
में
सांसो के बगैर भी कुछ पल
मगर
तेरे बिना एक पल भी नहीं...

-


19 APR 2024 AT 11:44

"लिखने वाले ने मेरे नसीब में ख़ुशियाँ लिखी तो है मगर उसकी कलम 🖊️ कि इंक ही कुछ ऐसी है के लिखने के थोड़ी देर बाद लिखा हुआ सब गायब हो जाता है"

-


19 APR 2024 AT 11:36

भुला नहीं हूं तुम्हें बस
अब शोर नही करता

तकलीफ़ होती है कभी कभी
पर दिल पर ज़ोर नही करता

नज़रें ढूंढती है तुम्हें पर
तस्वीर की ओर नही करता

जो लड़ता था खुदसे तुम्हारे लिए
अब वो हर रोज़ नही करता

कुछ टूटा ज़रूर है मेरे अंदर पर
ख़ुद को कमज़ोर नही करता

-


20 JUL 2023 AT 12:54

होती हैं कुछ मजबूरीयां,
पर तुमने कभी उन्हें समझा ही नहीं.
और मुझे समझाने का अधिकार भी तुम्हें नहीं था.
इसलिए तुम्हारे मन में हमेशा एक गलतफहमी बनी रहेगी,
कि मैंने तुम्हें आधे रास्ता छोड़ दिया.

तुमने कभी नहीं देखा,
कितना प्यार करता था मैं तुम्हें.
कितनी ज़रूरत थी तुम्हें.
कितनी चाहत थी तुम्हारी.

लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था.
मेरे पास मजबूरियां थीं.
जिनके सामने मैं मजबूर था.

मुझे माफ़ करना,
कि मैं तुम्हारी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर सका.
मुझे माफ़ करना,
कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सका.

लेकिन मैं तुम्हें कभी नहीं भूलूंगा.
मेरे दिल में तुम हमेशा रहोगे.

मैं तुम्हें प्यार करता हूं.

-


Fetching The Universe Sparsh Quotes