बिछड़ कर मुझसे,
उसका दिल लग भी गया तो क्या लगेगा...
वो थक जाएगा
और मेरे गले से आ लगेगा।
मुश्किलों में मैं,
तुम्हारे काम आऊं न आऊं...
मुझे आवाज दे लेना,
तुम्हें अच्छा लगेगा।
और जिस कोशिश से मैं उसको भूलने में लगा हूं...
अगर ज्यादा भी लग गया तो बस हफ्ता लगेगा...‼️-
शेर को मारते मारते
सिर्फ घायल करके छोड़ दिया
शायद भूल गए हैं ये लोग कि
घायल शेर पहले से
कहीं ज्यादा खतरनाक हो जाता है....😈-
हर एक मुस्कुराहट
मुस्कान नहीं होती...
नफ़रत हो या मोहब्बत,
आसान नहीं होती ‼️💯-
मत जाया करो मुझे छोड़कर,
यूं बार-बार।
मिल जाओ तुम मुझे,
बस एक बार
और
धड़कता है ये दिल
बस तुम्हारे लिए हर बार
बार-बार हजार बार ❗-
*""दुख होता है
जब आप योग्य हो,
और आपकी योग्यता
न समझी जाए‼️""*-
शिक्षा के जहाज़ बड़े शौक से,
डुबाए जा रहे हैं।
स्कूलों को बंद करके,
रैलियों में बुलाए जा रहे हैं।
तू कब तक फ्री के राशन का,
मज़ा लेता रहेगा, ऐ आम आदमी❗
तेरे बच्चे जिस्म से नहीं,
दिमाग से अपाहिज़ बनाए जा रहे हैं।-
कि
आपमें सहनशीलता कितनी है
क्यूंकि
जिसने बनाया धैर्य से अपना मकान है
इस दुनिया में बस वही महान है-
जब भी आपका अतीत आपको आवाज़ दे,
तो आप कोई जवाब मत दीजिए।
क्यूंकि,
उसके पास कहने के लिए,
कुछ नया नहीं होगा‼️-
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है...
अरे!दोस्त,
अभी-अभी तो लांघा है मैंने समंदरों को,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है‼️-
तुम मेरी ज़िंदगी का वो किस्सा हो,
जिसे मैं भूलकर भी भूलना नहीं चाहता,
और
मैं तुम्हारी ज़िंदगी का वो पन्ना हूं,
जिसे तुम चाहकर भी भूल नहीं पाओगी‼️-