हमेशा मुस्कुराया करते हैं!
-
Here i'll gave you all my best quotes
Category_
POETRY_QUOTES_
Enjoy all my Creation
तेरा
वक्त कटता रहा
सुईया टूटती गई
जिंदगी चलती रही
सांसे थमती गई,
फिर भी यह दिल तेरी
यादों में धड़कता रहा!-
हमेंभी उड़ना है
लेकिन हमने तेरी मोहब्बत को ही
अपना आसमां बना लिया!-
जो होठों से होते हुए
गालो तक जाती है
उसके चेहरे पर
चार चांद लगाती है,
और उसकी जुल्फें तो अलग
ही बवाल मचाती है!-
पर एहसास नहीं
हालात बदलते रहते हैं
पर ख्वाब नहीं,
यूं तो वक्त भी बदलता रहता है
पर मोहब्बत नहीं!-
can you hug me once
because I feel life only in your arms...-