ये कड़वा सच है अगर सहते रहोगे तो इज्जत मिलेगी
लेकिन खुद के लिए लड़ना खुद की बेइज्जती करवाना नही है
अपने जिंदगी की डोर अपने हाथ में लेना सीखो
अब इस जिंदगी में आ ही गए हो तो खुद के लिए भी जीना सीखो।-
No one is permanent,
Everyone is temporary,
They forgot to bring their
Permanent stuff,
Which is their memory.
-
If you feel alone,
change the feel of your emotion,
by thinking the list of today's work done,
Something you handled too better,
and somewhere some silly mistakes occured,
Remark all of it and next day try to overcome sillinesses,
You find joy in yourself not have to search in others.-
क्यूँ चुपचाप से रहते हो,
क्या दिल दिमाग जुबां पास नहीं तुम्हारे है
ये बड़बोले लोगों का दौर है,
खामोशियाँ इनकी समझ से परे हैं।-
जब भी नजर आओगे हम तुमको पुकारेंगे
जुबाँ खामोश होगी पर अंदर से शोर किये जा रहे होगें
वक्त हो तुम्हारे पास तो थोड़ा ठहर जाना
नहीं हम ठहरे मुन्तजिर फिर से तेरी राह निहारेंगे।-
Sometimes we are too broken from inside,
Need is that someone cares like a little child,
But no one can understand the truth
and we behaves like everything is fine.-
रश्म अदायगी नहीं है गर दोस्ती निभाने की तो दोस्त कहते ही क्यों हो,
एक साथ पढ़ते हैं तो option और भी हैं तुम्हारे पास तुम सहपाठी भी कह सकते हो।-
The day was end,
For sleep you are going,
Before the night let you sleep,
Set a goal for tomorrow,
and make a plan that how you complete?
Keep that plan inside your head,
For better tomorrow now you prepared.-
झूठ बोलने वाले लोग खुद के झूठ को सही साबित करने की कोशिश में,फिर सच को भी झूठा कहते हैं।
-