The__ SRD   (SRD)
41 Followers · 6 Following

Shayar❣️
Medico❤️
Insta-the__srd
Joined 7 February 2018


Shayar❣️
Medico❤️
Insta-the__srd
Joined 7 February 2018
25 DEC 2020 AT 22:01



वो पहले ही रिंग में फोन उठाने वाली लड़की थी,
वो एक हिचकी आने पर मेरा हाल जानने वाली लड़की थी,
वो मेरे बर्थडे को अपना मान कर मनाने वाली लड़की थी,
वो मेरी हर एक सांस को अपनी जान बना कर रखने वाली लड़की थी,
पर अब,
क्यों ना जाने,
100 कॉल के बाद भी उसका कॉल बैक नही आता,
हजारो हिचकी आने के बाद भी उसे मेरा ख्याल नही आता,
मेरे बर्थडे पर भी उसे मेरी सलामती पूछने का सवाल नही आता,
अरे हम तो यूँ ही गलतफहमी लिए बैठे थे,
उसे तो अब हमारी जान जाने के बाद भी जनाज़े में आना रास नही आता।
December 25





-


25 DEC 2020 AT 21:42

वैसे तो कुछ ख़ास नही है,कहानी मेरी,
खुद से शुरू तुझ पर खत्म है,जिंदगानी मेरी।

December 25

-


17 DEC 2020 AT 22:49

दर्द से दोस्ती हो गयी यारो,
जिंदगी बेदर्द हो गयी यारो,
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी हो गयी यारो।

-


9 OCT 2020 AT 22:34

बात कुछ ऐसी है ज़ालिम,
अब हर किसी को गम जताते नही,
अब हर किसी के आगे आंशु बहाते नही है,
जो कहना होता है status से कह देते है,
यूँ फ़िज़ूल में अपना वक़्त गवाते नही है।

-


2 OCT 2020 AT 0:25

जो बतानी पड़े तुझे,
तो वो बात कैसी,
जो जताने पड़ी तुझे,
वो मोहब्बत कैसी,
जो दिखाना पड़े तुझे,
वो साथ कैसा,
और जो तेरे बिना बीत जाए जिंदगी,
तो जिंदगी में जीने का स्वाद कैसा।

HAPPY BIRTHDAY LOVE

-


28 AUG 2020 AT 22:23

बंदिशो में अगर तेरा साथ हो,
तो आज़ाद होना भी कौन चाहता है,
अगर मौत मिले तेरे साथ,
तो तेरे बाद जीना भी कौन चाहता है।

-


27 AUG 2020 AT 22:25

ना जाने किसे शायरी कहते हो तुम,
हम तो वो लिखते है,
जिसे तुमसे कह न सके।

-


26 AUG 2020 AT 20:03

फितरत,सोच और हालात का फर्क है,
वरना इंसान कभी दिल का बुरा नही होता।

-


25 AUG 2020 AT 9:22

वक़्त ने जरा सी करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे पहले,
अपनो को पाया।

-


23 AUG 2020 AT 9:58

एक सुकून के चक्कर मे ना जाने,
कितनी बीमारियाँ पाल ली,
और लोग कहते है,
हम बड़े हो गए,
घर की जिम्मेदारियां संभाल ली।

-


Fetching The__ SRD Quotes