वो पहले ही रिंग में फोन उठाने वाली लड़की थी,
वो एक हिचकी आने पर मेरा हाल जानने वाली लड़की थी,
वो मेरे बर्थडे को अपना मान कर मनाने वाली लड़की थी,
वो मेरी हर एक सांस को अपनी जान बना कर रखने वाली लड़की थी,
पर अब,
क्यों ना जाने,
100 कॉल के बाद भी उसका कॉल बैक नही आता,
हजारो हिचकी आने के बाद भी उसे मेरा ख्याल नही आता,
मेरे बर्थडे पर भी उसे मेरी सलामती पूछने का सवाल नही आता,
अरे हम तो यूँ ही गलतफहमी लिए बैठे थे,
उसे तो अब हमारी जान जाने के बाद भी जनाज़े में आना रास नही आता।
December 25
-
Medico❤️
Insta-the__srd
वैसे तो कुछ ख़ास नही है,कहानी मेरी,
खुद से शुरू तुझ पर खत्म है,जिंदगानी मेरी।
December 25
-
दर्द से दोस्ती हो गयी यारो,
जिंदगी बेदर्द हो गयी यारो,
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी हो गयी यारो।-
बात कुछ ऐसी है ज़ालिम,
अब हर किसी को गम जताते नही,
अब हर किसी के आगे आंशु बहाते नही है,
जो कहना होता है status से कह देते है,
यूँ फ़िज़ूल में अपना वक़्त गवाते नही है।-
जो बतानी पड़े तुझे,
तो वो बात कैसी,
जो जताने पड़ी तुझे,
वो मोहब्बत कैसी,
जो दिखाना पड़े तुझे,
वो साथ कैसा,
और जो तेरे बिना बीत जाए जिंदगी,
तो जिंदगी में जीने का स्वाद कैसा।
HAPPY BIRTHDAY LOVE-
बंदिशो में अगर तेरा साथ हो,
तो आज़ाद होना भी कौन चाहता है,
अगर मौत मिले तेरे साथ,
तो तेरे बाद जीना भी कौन चाहता है।-
ना जाने किसे शायरी कहते हो तुम,
हम तो वो लिखते है,
जिसे तुमसे कह न सके।
-
वक़्त ने जरा सी करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे पहले,
अपनो को पाया।-
एक सुकून के चक्कर मे ना जाने,
कितनी बीमारियाँ पाल ली,
और लोग कहते है,
हम बड़े हो गए,
घर की जिम्मेदारियां संभाल ली।-