मुझसे जीत कर ख़ुश होने वाले
ये क्यों भूल जाते हैं, कि
मेरी हार भी उन्हीं के हिस्से में है...-
पेशेवर शायर तो नहीं है... read more
हमें हर उस चीज़ में दिलचस्पी है जिस चीज में उन्हें दिलचस्पी है...
मगर ग़म बस इस बात का है
कि हमारी दिलचस्पी जानने में, उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं...-
तुम खामोश हो अभी, जो बचा है उसे टूटता देख,
मैं जब अपनी तरफ़ से भी सब तोड़ दूं तो ग़िला न करना...-
अभिमानी व्यक्ति की एक विशेषता यह भी है कि
अच्छी बातें और सच्चे लोग कभी समझ नहीं आते ।-
श्री राम जी तो हमारे एक ही हैं,
लेकिन कई कंस अपने आप को ही
राम लखन समझ बैठे हैं...-
जिंदगी से वक़्त वक़्त पर लोग कम होते चले गए,
फूलों को जलाकर, कांटों के बीज बोते चले गए,
यकीनन कुछ अधूरी ख्वाहिशों के मारे थे बेचारे
उन्होंने तो कुछ पा लिया पर हम, सब खोते चले गए।-
हौसलों के दम पर यूं तो अकेला इंसान
सारी दुनिया से भिड़ जाता है।
लेकिन जब नींव ही कमज़ोर हो जाए तो
ऊंचे से ऊंचा मकान भी, गिर जाता है...-
सब को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करने वाले
अपने जीवन का मतलब कभी नहीं जान पाते ।-
अपनी खुशियों की तलाश में
बेसहारा मां बाप को ठुकराते हैं।
यकीन मानिए ऐसे लोग
जिंदगीभर ठोकरें खाते हैं...-
It's said that
Everyone is a Villain in Someone's Story.
Though I feel Like,
There's a whole library Over Me.-