The_ Shightunseen   (The_shightunseen)
716 Followers · 730 Following

read more
Joined 13 May 2020


read more
Joined 13 May 2020
2 FEB 2022 AT 14:48

" आ गई है मेरे दर पर, यह इश्क बालो की फरबरी,
अधूरी ही ख्वाइशों में, सिमट गई मेरी जनवरी !!

-


14 JAN 2022 AT 10:59

सब कुछ तो , मेरे हाथ ही था उस पतंग का,
बस हवा उसके घर की तरफ ना चली ।

-


22 NOV 2021 AT 14:09

" मुझे रूकना सिर्फ तुम तक था
जगह तो और भी बहुत थी
दुनिया में।

-


20 NOV 2021 AT 18:39

वो हजार मुश्किलों से लड़ा होगा,
पता नही किसने कह दिया, जवानी में मजे किए है ।

-


20 NOV 2021 AT 18:38

वो हजार मुश्किलों से लड़ा होगा,
पता नही किसने कह दिया, जवानी में मजे किए है ।

-


19 NOV 2021 AT 14:08

" टूटा है अभियान, जीता है किसान।

-


9 MAY 2021 AT 23:45

"सिस्टम के सिलेबस में हिन्दू मुस्लिम थे
परीक्षा में ना जाने कहा से
ऑक्सीजन और अस्पताल आ गया!!

-


13 FEB 2021 AT 11:28

उस दिन सन्नाटे में
कुछ ऐसे बीती थी रात मेरी ,,
में ही बैठ कर सुनता रहा
हर बात मेरी ।

-


30 SEP 2020 AT 12:00

मर गई इंसानियत मगर इंसान जिंदा है
जिस्म को नोच खाने वाला वो शैतान जिंदा है
रोज एक द्रोपदी की लूटती है आबरू
आज भी कही न कही वो दुशासन जिंदा है..!!
 

-


22 SEP 2020 AT 13:28

Satisfy your soul
Not the society

-


Fetching The_ Shightunseen Quotes