The Shattered Words   (©The Shattered Words । Ritik Gupta)
76 Followers · 16 Following

You'll know who i am.
Joined 30 April 2018


You'll know who i am.
Joined 30 April 2018
23 NOV 2019 AT 19:05

आज भी तुम्हें देखता हूं तो, जी नहीं भरता,
पर अब इनमें उन दिनों जैसी बात कहां..!

ठीक ही तो कहा है किसी ने..

तुम खूबसूरत थी इसलिए नहीं चाहते थे तुम्हे,
तुम्हें चाहते थे इसलिए तुम खूबसूरत लगती थी।

-


24 OCT 2019 AT 23:28

उनके करीब हो कर...
खुद पर काबू कैसे रखते है..!
ये हमें पता नहीं..।
और न ही हम जान ना चाहते है,

वो खुदा की बनाई ऐसी चीज है,
जिसे बेकाबू हो कर ही देखना अच्छा है।

-


24 OCT 2019 AT 23:13

हमारी उनसे बात न हो, ये हमें मंज़ूर है,
मगर उनकी खुशी में हम शामिल न हो
ये हमें मंज़ूर नहीं।

वो रहती होगी व्यस्थ ये कागज़ी दुनिया में शायद,
पर हमारी ज़ुबां पे उनका नाम न हो,
ये हमें मंज़ूर नहीं।

क्या करू, क़िस्मत का ही दोष होगा शायद,
नहीं तो उनकी मर्ज़ी के बिना उनके करीब जाऊं ?
ये हमें मंज़ूर नहीं।

-


23 OCT 2019 AT 13:39

हम में और तुम में इतना ही फ़र्क़ है कि
तुम्हे शायद फ़र्क़ पता है और हमें फ़र्क़ पड़ता नहीं।

-


23 OCT 2019 AT 2:05

वो बात कुछ और थी कि तुम मेरे बहोत करीब थी,
ये बात कुछ और है कि अब करीब हो कर भी वो बात नहीं।

-


20 OCT 2019 AT 4:58

वो जो सो रहे है आलम-ए-बिस्तर में बे-फ़िक्री से
उन्हें पता भी नहीं कितने नींद हराम की है हमने उनके पीछे।

-


16 OCT 2019 AT 10:51

गुस्सा गुस्सी तक तो ठीक था…।

मगर तुम्हारा यूं बाकियों की तरह
कॉन्टैक्ट्स में सिर्फ एक नंबर हो जाना,
जाना, दिल तोड़ देता है हमारा।

-


4 SEP 2019 AT 15:21

ये आधुनिक गाड़ियां, ये धूप, ये धुआं
हमें क्या प्रदूषित करेंगी, हमे तो लोगों ने प्रदूषित किया है।

-


3 SEP 2019 AT 15:28

बार-ए-गुनाह न जाने कब से ढोता रहा
कल तेरी तस्वीर लिए शब भर रोता रहा

क्या हुस्न ओ अदा क्या जमाल-ए-यार था
जो भी उस साएं में गया बस लेटा रहा

-


3 SEP 2019 AT 15:13

जुनूनियत भरे इश्क़ का एक ही हश्र होता है,
या तो उसे पागल घोषित कर दिया जाता है
या तो वो मुकम्मल हो जाता है।
मगर मरता कभी नहीं न ही बदलता है।

-


Fetching The Shattered Words Quotes