अलकायदा, तालिबान भी अगर मुफ्तखोरी की घोषणा करके
भारत में चुनाव लड़ ले तो 20-25% हिन्दू उसे भी वोट कर देंगे यही देश का दुर्भाग्य है-
जिस राम मंदिर के लिए न जाने कितने पूर्वजों ने अपना "बलिदान" दे दीया,उस "राम मंदिर" के लिए अगर हम "वोट" भी ना दे पाए तो धिक्कार है!
-
राहुल गांधी को लोग पप्पू कहते हैं, लेकिन ये एक ज़हरीला इंसान है, जिसका काम है लोगो को भ्रमित करना और बांटना।
-
ना हाथ पर आती है ना हाथी पर, ना सायकिल चलाती है ना लालटेन हिलाती है,
विकास की लक्ष्मी जब भी आती है कमल के फूल पर ही आती हैं |-
*साइकिल रखो नुमाइश में। योगी जी आएंगे 22 में बाकी सब फिर से ट्राई करना 27 में *
-
भाभी जी घर पर हैं के अपार सफलता के बाद, देखिए भाभी जी भाजपा में हैं।
-
जो राम को लाये है
हम उनको लाएंगे
आज अपर्णा आयी है,
कल डिंपल को लाएंगे
उत्तरप्रदेश में हम
भगवा लहरायेंगे
-
एक देशभक्त एक कार्यकर्ता से गुजरात का CM बना
CM से देश का PM बना, PM से वर्ल्डलीडर बना
और तुम चमचे पहले भी भौंकते थे आज भी भौंकते हो कल भी भौंकते रहोगे।-
वहि पुरानी शाजिस
योगी-मोदी को रोकना हैं तो
हिंदुओं में फूट डालों
जातिवाद का जहर फैलाओ
कांग्रेस का चरित्र इस देश से
छिपा नहीं है।-