The Prajapati   (©The_Prajapati)
26 Followers · 56 Following

read more
Joined 8 July 2019


read more
Joined 8 July 2019
1 JAN 2024 AT 8:37

ख़ुदा बख्शें जिसको हर नियामत,
उसको अहल - ए - हाल मुबारक !
जिसका गुजरा हो ये साल अच्छा,
उसको आने वाला साल मुबारक !

-


24 OCT 2023 AT 14:53

जला लेना मुझे हर वर्ष लेकिन पूछना खुद से तुममें से कोई राम है क्या?
मैं आज भी मरने को तैयार हूं यदि तुम्हारा जवाब हां में है!

-


1 JAN 2023 AT 8:50

ख़ुदा बख्शें जिसको हर नियामत,
उसको अहल - ए - हाल मुबारक !
जिसका गुजरा हो ये साल अच्छा,
उसको आने वाला साल मुबारक !

-


7 NOV 2022 AT 7:46

इस इंतिज़ार में बैठे हैं उन की महफ़िल में,
कि वो निगाह उठाएँ तो हम सलाम करें !
वो नफस सोच के कतराए उस महफ़िल से,
अब कौन उनके इंतेजार पर ऐतबार करे!

-


4 NOV 2022 AT 19:17

ख्वाबों को पंख दो, हौसलों का दौर है!
आसमां से कह दो, तूफानों का दौड़ है!!

-


4 NOV 2022 AT 19:08

उठो ये मंज़र-ए-शब-ताब देखने के लिए,
कि नींद शर्त नहीं ख़्वाब देखने के लिए !

-


26 APR 2022 AT 21:30

जहाँ से ज़हालत की इन्तेहा होती है,
वहीं से सियासत का आगाज़ होता है!

-


18 MAR 2022 AT 19:49

अभी मैंने गाल बचा के रखा है,
क्या तुमने गुलाल बचा के रखा है!— % &

-


18 MAR 2022 AT 16:39

अभी मैंने गाल बचा के रखा है,
क्या तुमने गुलाल बचा के रखा है!— % &

-


7 MAR 2022 AT 12:16

यूक्रेन के 41.1 मिलियन लोगो का भगवान मर रहा है और साथ ही साथ उन धर्मो का भी, जो अपनो धर्मों में मानवता को स्थान देते है! भगवान वही है जो सर्व शक्तिशाली व विद्यमान हो जैसे कि रूस..— % &

-


Fetching The Prajapati Quotes