The Philocalist ❤️   (Sensations108)
1.2k Followers · 246 Following

read more
Joined 13 July 2021


read more
Joined 13 July 2021

Not just simple words
but coded emotions
& flavored feelings
for someone special
to be read & replied.
The envelope of love
brings smile & bliss to the recipient.

-



Her presence enchants
him like a delicate sprinkle of delight,
It feels like a doorway
to a world of dreams
wrapped in fairy wings,
Like a glimmer of magic
in an aesthetic world of pleasure.

-



होता है मायने रखना....
आपके शब्दों के,
आपके अहसासों के,
आपकी ख्वाइशों के,
आपकी मौजूदगी के,

सींचा जाता है जब सच्चाई से
महकता है क्या खूब फिर दिल अपना।

-


YESTERDAY AT 7:22

खिलने का मौका तो दो गुलाब को
शबाब उसका गुल महका देगा
तोड़ने की होड़ लगा कर लोग
कुछ पल में ही उसको बिखेर देते हैं।

-


10 JUL AT 17:43

कभी देखा है कांटे को गुलाब को चुभते हुए
काम उसका है बचाना गुलाब को बिखरने से,
जो आते हैं तोड़ने गुलाब को
काँटों से चोट खाते हैं,
काँटा निभाता है अपना वचन
गुलाब को बचाते हुए,
कीमत कांटे की गुलाब बेशक़ ना समझें
पर काँटा अपना काम करते जाता है,
दिखता है बेशक़ चुभने वाला
पर शिद्दत से गुलाब को बचा जाता है।

-


10 JUL AT 11:15

गवाया खुद को ज़माने के लिए
अब खुद को पाने के लिए निकले हैं,
किरदार कई निभाते चले
खुद को हम भुलाते हुए
अपना किरदार हम
अब निभाने को निकले हैं,
जोड़ते गए लोगों को
खुद को अकेला करते गए
खुद को जोड़ने के लिए
अब हम निकले हैं,
ज़माने को भुला कर
खुद से हम मिलने निकले हैं।

-


10 JUL AT 10:41

Who experiences darkness
to illuminate the path of its disciple.

-


9 JUL AT 21:54

Keep guessing Baba
&
If u can guess it right i will gift you a Lily.

-


8 JUL AT 20:43


आँखों का तेरे हुस्न से टकराना हुआ...
शाम के रंग शायराना हो गए.
देखा जो तुझको संवरते हुए...
बहके बहके मेरे अंदाज़ हो गए

-


8 JUL AT 14:10

In the world of dreams..
with my favourite sapphire,
Filling those voids...
to fulfill all our desires,
Me & You blend as "We"..
Sailing together in this wonderful sea.

-


Fetching The Philocalist ❤️ Quotes