The Own Thoughts   (Deep Chaudhary)
431 Followers · 24 Following

Joined 13 July 2018


Joined 13 July 2018
1 FEB AT 2:52

हां वो दोस्त है पर अब हर रोज बात नहीं होती
कोई सुबह, कोई शाम अब साथ नहीं होती
हो जाती हैं कभी कभी फॉरमल सी बातें
पर बातों में पहले जैसी बात नहीं होती

-


1 FEB AT 2:16

यूं तो जिंदगी में कोई कसर नहीं
बस एक सख्श की कोई खबर नहीं

-


1 FEB AT 1:22

जो मिल ना सका उसकी फिकर रही
जो मिल गया उसकी कोई कदर नहीं

-


1 FEB AT 1:14

जो बिछड़ गये वो एक दूसरे को तड़पते रहे
जो मिल गये वो एक दूसरे से लड़ते रहे
फिर कैसा मलाल मिलने-बिछड़ने का
जब ना साथ खुश रहे, ना दूर खुश रहे

-


1 FEB AT 0:51

यूँही नहीं बीता वक्त तेरे बगैर
अपनों में रहा हो जैसे कोई गैर
तुमसे कहूंगा तो शिकवा होगा
चलो छोड़ो जाने भी दो खैर

-


20 OCT 2024 AT 17:32

-


20 OCT 2024 AT 17:24

-


20 OCT 2024 AT 17:18

-


20 SEP 2024 AT 14:44

-


5 SEP 2024 AT 12:55

-


Fetching The Own Thoughts Quotes