हां वो दोस्त है पर अब हर रोज बात नहीं होती
कोई सुबह, कोई शाम अब साथ नहीं होती
हो जाती हैं कभी कभी फॉरमल सी बातें
पर बातों में पहले जैसी बात नहीं होती
-
The Own Thoughts
(Deep Chaudhary)
431 Followers · 24 Following
Joined 13 July 2018
1 FEB AT 2:52
1 FEB AT 1:14
जो बिछड़ गये वो एक दूसरे को तड़पते रहे
जो मिल गये वो एक दूसरे से लड़ते रहे
फिर कैसा मलाल मिलने-बिछड़ने का
जब ना साथ खुश रहे, ना दूर खुश रहे-
1 FEB AT 0:51
यूँही नहीं बीता वक्त तेरे बगैर
अपनों में रहा हो जैसे कोई गैर
तुमसे कहूंगा तो शिकवा होगा
चलो छोड़ो जाने भी दो खैर
-