है आस
तेरे प्यार की
उस दुलार की
ममता की छांव की
है आस
तुझसे मिलने की
थोड़ा रो लेने की
तेरे पैर छूने की
है आस
तेरे पास रहने की
कुछ कहने की
तेरी गोद में सर रख के सोने की
-
the lost love in her
(Ashwin)
25 Followers · 9 Following
I m not a writer..i just pen down her love
Joined 26 January 2019
1 JUN 2022 AT 0:06
17 NOV 2021 AT 5:31
जालिम है तेरी नजरे
सौ बार कतल करती हैं।
देखता हु जब इनमें
ये वादे हजार करती है।
रहती हैं ये झुकी हुई
पर जवाब सारे देती है ।
खो जाऊं जो में इन मे एक बार
तो ये सुकून बहुत देती है ।।-
27 SEP 2021 AT 4:33
में दोस्त तो
बहुतों का हू
बस मेरा कौन है
ये जानता नही
कहते तो सब है
बातें हज़ार
निभाता कौन है
ये जानता नहीं-
23 JUL 2021 AT 3:14
माटी सा बैरन
मटमैला सा था
तराशा है तुने ऐसे
कि चिराग बना दिया॥
-
9 JUL 2021 AT 1:14
न हो वक्त
तो सासें उधार दे दु
हो अगर मुमकिन
तो तेरी मीसाल हजार दे दु-
23 JUN 2021 AT 1:05
वक्त बेवक्त फरमान करता है
मंजीलो से पहले किस्से तमाम करता है
छिन लेता है रूह भी उसकी
सासों पे राज जो करता है-
23 FEB 2021 AT 1:07
I can do it - Confidence
I will do it - determination
Without determination
Confidence is illusion
Without confidence
Determination is a trap-