World might not be,
The best place to live in
But
With your advent in my life
It turned out to be one...
----©The Happy Heart...-
Aspiring poet....
I fell in love,
The moment I saw her;
Love at first sight it was,
I came to know Later;
She kissed my forehead,
Touched my cheeks with care;
It gave me goosebumps,
For the first time ever;
It was the day when a Love-Tale begun,
To Retain its Charm Forever,
It was the day When I was born;
And Fell for my Gracious "Mother".....
.....
------©Happy Singh(HK)....
-
नौ महीने तक प्रसव वेदना सहकर भी,
हमें जीवन का दान देती है ;
हां! वो महान मुरत,
माँ ही तो होती है।
सारे गमो को खुद सहकर,
अपने लाडले को मुस्कान देती है ;
हां! वो दया की मुरत,
माँ ही तो होती है।
अपनी सारी इच्छाओ का त्यागकर,
हमे इच्छापूर्ती का वरदान देती है ;
हां! वो त्याग की मुरत,
माँ ही तो होती है।
अपने बच्चों के चेहरे पर सिकन देखकर,
पल भर में तड़प उठती है ;
हां! वो ममता की मुरत,
माँ ही तो होती है।
ममत्व का यह ऋण प्राण देकर भी,
हम कभी नहीं चुका सकते हैं ;
सीता-राम या राधा-श्याम धरती पर,
माता के ही कोख से पैदा होते हैं।।....
.....
------©Happy Singh(HK)...
-
गुज़रते समय के साथ,
ना जाने तुम कब गुज़र गये ;
हमे तो इल्म भी ना हुआ,
कब इस भीड़ में तुमसे बिछड़ गये ;
जब होश आया तो पता चला,
तुम्हारे इंतज़ार में हम वही ठहरे रहे ;
और तुम उन्ही कसमो को,
निभाने का वादा किसी और से कर गये...
....
-----©हैप्पी सिंह (एच के )...-
ज़िंदगी की भाग-दौड़ में,
आगे निकलने की होड़ में;
मैंने तुझसे नाता तोड़ लिया,
मुझे माफ़ कर देना ;
ऐ मुस्कान!!😊
तुझको कही पीछे छोड़ दिया..
.....
-----©हैप्पी सिंह (एच के ).....-
मेरे लिए इस पूरे जहान में ,
तेरी मुस्कान सबसे ज़्यादा किमती है ;
अपनी जान देकर भी खरीदनी परे न,
फ़िर भी मेरे लिए यह बहुत सस्ती है ;
अगर दे देने से अपनी जान,
रहे तेरे चेहरे पर ज़िंदगी भर मुस्कान ;
कितना सौभाग्यशाली होगा मेरा प्यार ;
की मौत के बाद भी रहेगा,
तेरे होठों पर बरकरार।।....
......
-------©हैप्पी सिंह (एच के )..-
You may not get Best Out Of Your Life...
But...
You can Design a Life which is Best for You....
....
----©Happy Singh(HK)...-
All of Us are the Students of "LIFE" University....
"TIME" is Our V.C..
"Experiences" are our Professors....
Those who learn properly from professors with best utilization of their V.C emerges as Gold-medallist....
......
-------©Happy Singh(HK)...-
निकल पड़े हैं अब हम,
अनजाने एक सफ़र पर कहीं |
जाएंगी जहाँ ये राहें थम,
अपनी भी मंज़िल होगी वहीं ||
----© हैप्पी कुमार...-