वक्त से हारा या जीता नहीं जाता,
केवल सीखा जाता है !!-
सच्चा स्नेह करने वाला केवल आपको बुरा बोल सकता है कभी आपका बुरा नहीं कर सकता क्योंकि उसकी नाराजगी में आपकी फ़िक्र और दिल में आपके प्रति सच्चा स्नेह होता है।
-
कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते है, लेकिन कामयाबी मिलने पर सभी रास्ते सीधे हो जाते है।
-
झुकना बहुत अच्छी बात है,
नम्रता की पहचान होती है,
मगर आत्मसम्मान को खोकर
झुकना खुद को खोने जैसा है.!-
एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है,
वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है,
उसे पूरे दिल और जोरदार प्रयास के साथ करे।-
आप सभी को पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान शिव आप सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें।
।।ॐ नमः शिवाय।।-
किसी भी सच्चे इंसान को,
हमेशा झूठे इंसान से ज्यादा
सफाई देनी पड़ती है-
अध्याय 4 / श्लोक 5
श्रीभगवानुवाच ।
बहूनि में व्यतीतानि जन्मानि तव चार्जुन । तान्यहं वेद सर्वाणि न त्वं वेत्थ परन्तप || 5 ||
:: अनुवाद ::
तुम्हारे और मेरे अनन्त जन्म हो चुके हैं किन्तु है।परन्तप ! तुम उन्हें भूल चुके हो जबकि मुझे उन सबका स्मरण है।-
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं चाहिए मगर क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत
ताक़त चाहिए.!.-