आज फिर शाम ऐ रंगीन आयी है।
आज फिर उसकी याद आयी है।
वो जब भी लबो से मुस्कुराती है
मुस्कान दिल को बहुत लुभाती है।
ऐ काश समझ जाए वो मेरी बेचैनी।
खोने के डर से कहाँ अब नींद आती है।-
❤❤मुझे पाकर कभी छोड़ना मत ।में अब बिखर जाऊंँगा तुझ बिन।मुझे तोडना मत।... read more
काले लिबास में वो चाँद 🌙सी लगती है।
लाल लिबास में वो आग 🔥सी लगती है।
कायनात मैं हर लिबास मैं कमाल लगती है।
अब वो मुझे मेरी जान सी लगती है।-
होकर जज्बाती करके हिम्मत।
वो मोहब्बत का ईजहार करता है।
भाई क्यू ये गलती बार बार करता है।
करा के उसको एहसास बता कर उसको खास।
क्यू खुद पर सितम हर बार करता है।
भाई मिल जाएगी कोई तो तुमको भी।
क्यू एक ही का पिछा बार बार करता है।-
बना कर डोले करके जिम!
वो खुद को तय्यार करता है!
होकर इमोशनल करके मोहब्बत!
वो ये गलती बार बार करता है!
मिलती है भाई को जो भी Nibbi!
बता कर Pheance या Boyfreind अपना
भाई की फीलिंग को तार तार करती है!
बता कर अपने jajbat देख भाई शाहनवाज़!
उसको उसकी औकात तो दिखा दूँगा!
फिर वो अपने इरादो को मजबूत करता है!
-
दिल ऐ आलम शायरी से उनका आगाज़ करते हैं!
जो काम करते हैं वो हमेशा बेमिशाल करते हैं!
बना कर ग्रुप T. Y. B गरीबों को इमदाद करते हैं!
रहे ना कोई उदास और मायूस सबका खयाल करते हैं!
उस शख्सियत को आज सबसे रूबरू करते हैं!
नाम है डॉ•जनैद खुद को शायर मै ख़ुद ✍️लिखते हैं-
दूर होकर मुझे प्यार करती है।
मेरे दर्द को महसूस करती है।
मिल जाये मुझे तमाम खुशियाँ।
मेरे हक में वो दुआ करती है।
मुझ पर जान भी क़ुर्बान करती है।
मेरी माँ मुझे हमेशा याद करती है।
-
नाम ऐ रियम जब भी आता है!
दिल ऐ आलम को सुकून आता है!
क़ुर्बान जाये तुम्हारी मुस्कुराहट पर!
तुम पर अपनी जान भी लुटाये!
पाकर तुमको खोने ना देगा!
उदास तुमको होने ना देगा !
जिंदगी मे अलग मकाम बनाये!
दोस्त जो तुम्हारे जैसा पाये!
नाम ऐ रियम जब भी आये!
चेहरे पर खुशी लाये 😊 !-
दिल ऐ शमा को जलाने चले हैं!
तुझको अपना बनाने चले हैं!
तु माने या ना माने है तेरी मर्ज़ी!
खुद को तेरी सॉंसो में बसाने चले हैं!-
वो मेरी मोहब्बत को इस तरह डील करती है!
में जैसा फील करता हूँ वो कहा फील करती है!
में जब भी बात करने को उसे कॉल करता हूँ!
वो मेरी कॉल को मिस कॉल में तब्दील करती है!-
देकर तकलीफ वो ख़ुद मुस्कुराने लगा है।
करके तन्हा खुद महफिल सजने लगा है।
मैं करता दरखास्त उसे पाने की जरूर ।
अब मेरा दिल भी उसे भूल जाने की ।
दुआ करने लगा है। 🌹🌹🌹🌹-