क़यामत की एक रात भी होगी
जंग-ए-ज़ीस्त में मात भी होगी
वो शैतान मुझे नोचेंगे भी और
कुछ फ़रिश्तों से मुलाक़ात भी होगी
तय करेंगे उस जहाँ तक का सफ़र
तकलीफों से भरी नई शुरुआत भी होगी
जीवन भला कब थमा है किसी के जाने से
एक ज़िंदगी तो मौत के बाद भी होगी
सावन क्या है उसकी आंखों से पूछना
मेरी चाहत जिसको मेरे बाद भी होगी
लाश बन जाएं शायद वो भी चलती फिरती
और उनके ज़हन में मेरी याद भी होगी
उदासियाँ चेहरे पर रखनी ही क्यूँ ?
दुआएं मेरी तुम्हारे साथ भी होंगी
जब चाहो खुद में खोज लेना मुझको
आइने के ज़रिए हमसे बात भी होगी-
THE_FALLIN_ONE
(मनुष्य)
55 Followers · 5 Following
Ambivert
Perfection lover
So you can also call me
Mr.perfectionist
Perfection lover
So you can also call me
Mr.perfectionist
Joined 11 June 2018
12 MAY AT 18:28
1 DEC 2023 AT 14:16
अक्सर तन्हाई में खुद से ही बात कर लेते हैं ,
अब ऐसा कोई नहीं मेरा जो मेरी सुने!-
30 OCT 2023 AT 17:30
पलकों पे सूजन तो लाज़मी है 'दिनकर' ,
इन आंखों ने पूरी रात उनके सपने देखे हैं।-
25 APR 2023 AT 14:30
कुछ तुम्हारी , कुछ हमारी !
यूं ही बीत जाएगी , ये ज़िंदगी सारी ।-
24 APR 2023 AT 21:07
मोहोब्बत हमारी है ! ये खता तुम्हारी नहीं है ।
हमें अब जाना होगा तुम्हारे दिल से ,
शायद वहाँ अब जगह हमारी नहीं है ।-
15 APR 2023 AT 20:02
मौत के बाद तो हमें एक होना ही है !
बस ! ये ज़िंदगी साथ गुज़ारते तो,
शायद बात कुछ और ही होती ।-
30 MAR 2023 AT 21:08
उम्मीदें किसी से भी लगाओ !
तकलीफें ही मिलेंगी ।
चाहे फिर वो भगवान से ही क्यूं न हों !-
21 JAN 2023 AT 20:19
Maut ke aur bohot raaste hain 'dinker' ,
Usey kasmein dene se maut nahi milegi !-
20 JAN 2023 AT 21:57
Yun hi aaj mohobbat kagaz pe utaarne ka mann kiya !
Kalam uthai , aur tumhara naam likh diya !
-