The Endless Saga   (The Endless Saga)
40 Followers · 7 Following

Radhey Radhey ❤️🙏
Joined 30 January 2023


Radhey Radhey ❤️🙏
Joined 30 January 2023
25 JUN 2024 AT 18:30

Don't relax
until u have
a ROLEX!!

-


18 MAY 2024 AT 18:04

" I'm getting fat "
She complained!!

He blew her a kiss
on the cheek and said.......

"I love teddy bear
more than a Barbie doll!!"

-


7 MAY 2024 AT 15:12

Mohabaat kya h??

Samjho toh ehsaas......
Dekho toh rishta.....
Kaho toh lafz.....
Chaho toh zindagi......
Karo to ibadat......
Nibhao toh waada......
Aur mil Jaye toh jannat!!

-


3 APR 2024 AT 22:15

नशा हम किया करते हैं,
इल्जाम शराब को दिया करते हैं,
कसूर शराब का नहीं उनका है जनाब,
जिनका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं।।😝💘

-


2 APR 2024 AT 16:58

असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
जब तक सफल न हो नींद चैन सब त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान यूं ही छोड़कर मत भागो तुम,
कुछ किए बिना किसी की जय जय कर नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!!

-


28 MAR 2024 AT 11:03

''प्यार'' रुह में उतरा हुआ रिश्ता है जनाब,
मुलाकाते कम होने से प्यार कम नहीं होता!! 🥰❤️

-


28 MAR 2024 AT 11:00

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हर के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है!!

-


7 MAR 2024 AT 16:12

एक राजकुमारी मैना की,
दूजा था भोला वैरागी,
इस कथा को संग दोनो ने सींचा है।।📖❤️

एक हट रही देवी सती की,
वरने शिव को अपने पति की,
तप कर के जिसने महादेव को पति स्वरूप पाया था,🤴❤️
उस स्नेह, प्रीत और मान के खातिर,
जल गई थी वे आपने पति के सम्मान के खातिर,
वो वैरागी भी तब वियोग मे चीखा था।।😩💖

सौ जन्मों को शिव ने राह तकी थी,
नए रूप मे लौटी सती थी,
वो समय भी तो दोनो प्रतीक्षा में बिताया था,⏳❤️
छोड़ महलों का आराम,
एक अघोरी संग प्यार किया था,
शिव बिन जिसका संसार ही फीका था।।🤫❤️

— % &
शिव में पार्वती का हिस्सा आधा है,
गौरा जिए अकेले ना ये शिव का वादा है,🤞❤️
ऐसे प्यार की बताओ कहानी कहां!?
शिव जैसा राजा कहां!?
गोरा जैसी रानी कहां!?.......🤔❤️

इनका साथ ही दुनिया को,
प्यार करना सिखाता है,
जीना भी सीखाता है,
साथी पर मरना सिखाता है।।❤️🙏

थाम कर भोले का हाथ,
पर्वतों पर रहती है,
हवा जहा की इश्क़ पुकारे ,
शंकर गौरा कहती है।।😌🙏❤️— % &

शिव के ख़ातिर वो कैलाश तक आ गयी ,
क्या मोहब्बत होती है ये गौरा बता गयी,
ये अमर कथा ही तो भक्ती है,
गौरी ही तो शिव की शक्ति है,
हुए एक जो “शिव शक्ति” अमीता हैं।।💞

ऐसे प्यार की बताओ कहानी कहां!?
शिव जैसा राजा कहां!?
गोरा जैसी रानी कहां!?........🤔😌❤️🙏


जय शिव शक्ति !!🙏❤️😌

जोर से बोलो
''ॐ पार्वती पतये हर हर महादेव!!''
🙌❤️❤️🙏💞😌— % &

-


26 FEB 2024 AT 16:52

You study just one day before exam and still pass with good marks 😝😂

-


25 FEB 2024 AT 19:20

तबसे ही ये दिल तुम्हारा हो गया था,
तुमने ही जिंदगी दी
तुमने ही जिंदगी जीना सिखाया
तुम्हारी ही गोद में मैंने अपना पहला आसू बहाया,
तुम्हारी ही गोद में मैंने पहली वार मुस्कुराया था,
और तबसे ही तुम्हारा नाम आज तक जपती हु,
तुमसे दूर जाने को दिल करता ही नहीं,
लेकिन भगवान ने कुछ रीत ही ऐसी बनाई है,
की तुम्हारा आंचल छोड़ के जाना ही होगा,
लेकीन मैं तुमसे दूर क्यों ना चली जाऊं,
रहूंगी तो ' माँ ' हमेशा तुम्हारी ' बेटी ' बैंक ही।।

Love u maa ❤️❤️

-


Fetching The Endless Saga Quotes