The Emotional Writer   (The Emotional Writer)
88 Followers · 34 Following

read more
Joined 10 June 2018


read more
Joined 10 June 2018
28 DEC 2021 AT 17:01

ढलते सूरज की ही तरह
ओझल हो जाने से पहले,
मैंने तुम्हें भी देखा है,
जाते जाते..रुककर अक्सर ।।

-


6 SEP 2020 AT 18:39

अपनी अदाओं से वो हमें
इस कदर कायल कर गई,

कितनी मुद्दतों से खाली थे जो पन्ने इश्क के
उसके इजहार में आज सब भर गए।।

-


6 APR 2020 AT 18:58

कभी-कभी खुशी को भी त्याना पड़ता हैं।

-


6 JAN 2020 AT 22:23

जगा रखा है उसने न जाने कितनी रातों से,
अब तो ये आँखें बिना दीदार के झपकती भी नहीं।

-


13 SEP 2019 AT 22:16

भरी महफ़िल में आज वो
आँखों में काजल और
माथे पर बिंदी लगाकर आई थी,
मानो जैसे अमावस की रात में भी
पूनम की चाँद निकल आई हो।

-


6 SEP 2019 AT 15:50

एक शाम मेरी ऐसी भी गुजरे,
तेरी उंगलियां मेरे बालों से निकले,
हो शरारतें हमारे दरमियां कुछ ऐसी,
आकर तू कुछ यूँ मेरे करीब से निकले,
तेरे चेहरे पर जो रखा हाथ मैंने
सीधे वो गर्दन तक फसलें,
जो आए तू कभी निकल कर
बाहर ख्वाबों से मेरे,
एक शाम मेरी कुछ ऐसी भी गुजरे...

-


26 AUG 2019 AT 22:16

इश्क की बात करके हुस्न पर मरते हो,
मोहब्बत नहीं करते तो क्यों बदनाम करते हो।

आज किसी को तो, कल किसी और को कहते हो,
तुमसे दिल का नाता है ये हर किसी को कहते हो।

जप कर प्रेम की माला खुद को नंदलाल समझते हो,
भाव समझते नहीं और पाने की बात करते हो।।

-


7 AUG 2019 AT 18:28

ढूंढना हो कभी मुझे तो ढूंढ लेना
मेरी डायरी के उन आखरी पन्नों में,
बस एक वही जगह है
जहां कुछ भी झूठ नहीं..

-


28 JUL 2019 AT 18:21

मुद्दतों बाद इत्तेफाक से नजरें मिली और
हमें देख वो नजरें चुरा गई।
चलो अधूरी ख्वाहिशों की किताब में
ये किस्सा भी जुड़ गया।।

-


23 JUN 2019 AT 21:06

बीते हुए गम में कब तक रहोगे जनाब,
जो आता जा रहा है उसके बीत जाने का न्याय कौन करेगा...

-


Fetching The Emotional Writer Quotes