The C Kumar G   (The C G)
189 Followers · 15 Following

Author||Teacher||Creative||.......
"@Life is very beautiful@"
" #Love yourself #"
Joined 1 January 2020


Author||Teacher||Creative||.......
"@Life is very beautiful@"
" #Love yourself #"
Joined 1 January 2020
23 FEB 2022 AT 18:21

तेरी तस्वीर से ही प्यार करने की
वो सारी दिल की बातें करने की
जो तुमसे न कर पाता हूँ
तुम्हारे जाने के बाद
बस तुम्हारी यादों और तुम्हारी तस्वीरों से
अगले दिन तुमसे मिलने तक का गुजारा करता हूँ
क्या करूँ तुमसे कह नहीं सकता
हद से ज्यादा खुद से सबसे ज्यादा
तुमसे प्यार करता हूँ
बस तुम्हारी बदनामी से डरता हूँ
इसलिए इजहार न करता हूँ
दिलों-जान से तुम पे मरता हूँ
साँसें भी अब मैं तुम्हारे नाम की भरता हूँ
हर दिन तुम्हारी तस्वीर में ही तुम्हारी माँग भरता हूँ
अब ये आदत है मुझे...
एक दिन तुम मेरी हो जाएगी सदा के लिए
बस यही उम्मीद जिंदा रखती है मुझे
Love you Forever 💕✒️...

-


23 FEB 2022 AT 18:12

उन हाथो को चूमने की
जो हाथो को छूते हैं

-


23 FEB 2022 AT 18:09

तेरी...
कैसे भूल जाऊँ तुझे
कैसे भूल जाऊँ यादें तेरी

-


7 FEB 2022 AT 11:52

तुम्हारी सादगी पे मरते हैं
तुम्हें हर पल हर लम्हा
याद करते हैं...
कैसे बताएं यारा... — % &

-


7 FEB 2022 AT 11:50

तुम्हारी सादगी पे मरते हैं
तुमसे सिर्फ तुमसे ही सनम
हम डरते हैं
तुम्हें बेपनाह हम इश्क़ करते हैं... — % &

-


7 FEB 2022 AT 11:46

तुम्हारी सादगी पे मरते हैं
इसलिए अब आवारगी से डरते हैं। — % &

-


31 JAN 2022 AT 21:48

तुम्हारी निगाहें कहती हैं
कि दरमियाँ प्यार है यार...
— % &

-


31 JAN 2022 AT 21:45

तुम्हारे दिल में मेरी जगह तो है
तुम यूँही ही नहीं मेरे दिल में आई हो
कोई वजह तो है... — % &

-


31 JAN 2022 AT 21:40

तुम मुझे प्यार करते हो... — % &

-


29 JAN 2022 AT 19:58

एक ख्याल, खुआव बन गया
Please बताइए
क्या किया जाए...?

-


Fetching The C Kumar G Quotes