तेरी तस्वीर से ही प्यार करने की
वो सारी दिल की बातें करने की
जो तुमसे न कर पाता हूँ
तुम्हारे जाने के बाद
बस तुम्हारी यादों और तुम्हारी तस्वीरों से
अगले दिन तुमसे मिलने तक का गुजारा करता हूँ
क्या करूँ तुमसे कह नहीं सकता
हद से ज्यादा खुद से सबसे ज्यादा
तुमसे प्यार करता हूँ
बस तुम्हारी बदनामी से डरता हूँ
इसलिए इजहार न करता हूँ
दिलों-जान से तुम पे मरता हूँ
साँसें भी अब मैं तुम्हारे नाम की भरता हूँ
हर दिन तुम्हारी तस्वीर में ही तुम्हारी माँग भरता हूँ
अब ये आदत है मुझे...
एक दिन तुम मेरी हो जाएगी सदा के लिए
बस यही उम्मीद जिंदा रखती है मुझे
Love you Forever 💕✒️...
-
Author||Teacher||Creative||.......
"@Life is very beautiful@"
" #Love yourself #"