I always wonder why they always be so strict??
I realised it was necessary for their future.-
Here to explore my writing skills
The time you started found
Happiness around yourself
You don't need anyone
Anymore to be the reason
For your smile.-
गलत नहीं है
पर उन चाहतो से किसी से
उम्मीदें बांध लेना गलत है।।-
धुंधले से ना हो जाए रिश्ते
तपा है जो रिश्ता प्यार में
ठंडी हवाएं ना जमा दे ।
बरसो के रिश्ते है यह
विश्वास की नीव पर टिके
ओस की ये ठंडी बूंदे कहीं
रिश्तों को ठंडा ना करदे।।-
The importance of people
Who stands beside us
In every ups and downs of
*LIFE*-
एक और बार तुमसे मिलने को करता है।
पर बेहेला दिया इक बार फिर से यह केहे कर
की जाने दे तू क्यों अकेले इतना डरता है।-
जीवन तो इक दिन खत्म हो जाएगा
बस यह प्यार ही तो हैं रह
जो रह जाएगा।
क्या पाया है क्या खोया तुने
अब यह खयाल कहां किसी को आएगा
बस यह प्यार ही तो है
जो रह जाएगा।।-
पता ही नहीं लगा कब....
पता ही नहीं लगा कब हम अपने से बेगाने हो गए।
पता ही नहीं चला कब हम अपने से पराए हो गए।
पता ही नहीं चला कब हम तुम्हारी नज़रों में इतना गिर गए।
पता ही नहीं चला कब हम जीते जी भी तुम्हारे लिए मार गए।।-