चाहो तुम भी हमे , दिल ने ये ख्वाहिशें बहुत की है
दिख जाओ ज़रा से ही , खुदा से फरमाइशें बहुत की है
टकरा जाऊं अचानक , हां !
मैंने इश्क़ में साजिशें बहुत की है
मगर पा लूं , तुम्हे कैसे भी
मैंने हर मंदिर में सिफ़ारिशें बहुत की है 💙😌-
Follow me if you liked my posts and... read more
वक्त मिला है ज़रा कलम के लिए ,
हमने तेरे नाम ये रातें की है
किसी और के बारे में हम सोचेंगे भी कैसे
हमने तो चांद से भी सिर्फ तेरी बाते की है ✨🖋️-
Ruth jaate hai har dafa
Chitthiyan teri mana leti hai
Kabhi hum ek chitthi jala dete hai
Kabhi hame ek chitthi jala deti hai 💔
-
हवा सी बहती शांत कभी ,
कभी गुस्से में , समंदर की उठी लहर सी है
Make-up सारा रहने दो
वो काजल में भी कहर सी है 😍🌸-
तेरी यादों का ज़माना ले आता है ,
कोई कहे इस चांद से , ज़्यादा देर न आया करे ।। 🙌— % &-
आखिरी सांस तक कोई संभालने वाली हो ,
हाथ पकड़ने वाली नहीं
कोई हाथ थामने वाली हो ।। ✨💕— % &-
इज़हार इश्क का जो मैं करूं
तो न भी हो सकती है
मगर तुम करो तो
हां की ज़िम्मेदार मेरी .... 😌
It's propose day 😅💙— % &-
यक़ीन मान , कल रात फिर , देर से सोया हूं मैं,
याद कर तुझे फिर बहुत रोया हूं मैं ,
बेशक घड़ियां बीत गई तुझे धुंधला हुए ,
पर अब भी हमारा साथ लिखे पन्नों में खोया खोया हूं मैं ..... 🖤💔🖤— % &-
कल राह में देखकर जो मुस्कुरायी तू ,
कमबख्त आज दिल ने फिर शोर मचाया है ✍— % &-
सजदे रोज़ कर रहें हैं बिना किसी मन्नत के ,
जिस दिन मिलोगे तुम , सारी दुआएं कुबूल हो जाएंगी ।। ❤️✍— % &-