वक़्त नही मिला खुदको सवारने की
वक़्त से वक़्त थोड़ी मांग रही खुदको निखरने की-
Talash to kisi ka nehi he.... Par khwaish jarur kisi ka hee......
Ek pahel... read more
तुम और मे एक अर्ध लिखित बिंदु की तरह है..
जिशका मिलना ना मिलने जैसे वरा वर है...-
Good friends are like stars... you don't always see them, but you know they're always there."
-
, आओ टूटे दिल का हाल लिखते हैं,
कुछ यादें हैं तुम्हारी जो अब मिटने लगी हैं,
कुछ जज्बात हैं तुम्हारे जो अब घटने लगे हैं,
तुम्हारी आँखों का वो प्यार अब ओझल सा दिखता है,
तुम्हारी आवाज की वो मिठास अब बेगाना सी लगती है,
हर पल जो तुम्हारे साथ बीतता था, अब वो अकेलेपन में बदल गया है,
तुम्हारे बिना हर दिन एक नई चुनौती है,
तुम्हारे बिना हर रात एक नई कहानी है,
जो दिल में बसी थी तुम्हारी यादें, अब वो धीरे-धीरे मिट रही हैं,
तुम्हारे बिना ये दिल अब अधूरा सा हो गया है।
-
सोचा आज मैं तुम्हें लिखूँ,
लिखने से याद आया तुम कोई कविता तो नहीं,
मेरी हर कविता में तुम थे,
अब तो तुम हो नहीं, कविता भी क्या लिखूँ तुम पर,
तुम स्वयं ही मेरी कविता थी,
हर लफ्ज़ में बसी थी तुम्हारी यादें,
अब तो बस यादों के सहारे जीना है,
तुम्हारे बिना हर कविता अधूरी है।-
नही पता तुम हो भी या नही
जब भी ढूंडा खुदको अकेला पाया
तुम होते तो बात कुछ और होती
घंटो तुमसे बातें होती...
कहती तुमसे मेरी दिन भर की बातें
कुछ हँसी कुछ यादे मुलाकातें
तुम हस्ते बातें सुनकर
तुम्हे सुन मुझे सुकून मिलता
तुम होते तो कुछ ऐसा होता
-
कुछ लिखने बैठी तो याद आया
तुम्हे भूल तो नही गये हम
कुछ खो गया लागता है
कहीं तुम्हे खो तो नही दिये हम
हँ सायद खो गये तुम
मुसाफिर अंजान बनकर दस्तख् दिये थे दिल मे
फिरसे भटके मुसाफिर बं गये हो तुम
-
Dil me bohot si batein chhupe hain tumhe main ise kaise batlaun......
Kehna to tumse hai bohot kuchh
Par tumse main kehna paaun...
Ki...Hashrate tumhe panee ki thii
Par Main khudko khoo bethi hoon...
Kyaa mila mujhe tumhe paakar
Bewash najre,bezaan dil,banjar jamii tumhare khatir main bn chuki hoon...-