Dil me bohot si batein chhupe hain tumhe main ise kaise batlaun......
Kehna to tumse hai bohot kuchh
Par tumse main kehna paaun...
Ki...Hashrate tumhe panee ki thii
Par Main khudko khoo bethi hoon...
Kyaa mila mujhe tumhe paakar
Bewash najre,bezaan dil,banjar jamii tumhare khatir main bn chuki hoon...-
Talash to kisi ka nehi he.... Par khwaish jarur kisi ka hee......
Ek pahel... read more
सोचो अगर कभी भटक गयी
मेरे सहारा होंगे क्या...
मेरे अस्मिता के लढाई मे
अपनी अस्तित्व छोड़ पाओगे क्या....
इतना आसान नही मेरे साथ देना
मेरे खातिर अपनी खुशीयां भूल पाओगे क्या....-
कुछ राज को राज ही रहने देना चाहिये
हर किसी को हर बाते बताई नही जाती-
अतीत मे बीती हुई यादे अक्सर आँखों में नमी भर जाती हैं... कुछ खाश बाते फिरसे दोहराते है.. ओझल सा वो चेहरा नाजाने अनगिनत यादे ताजा कर जाता है
अतीत के वो यादे अक्सर आँखों मै नमी दे जाते हैं
-
कितनी यादे थी तुम्हारी जो अब मिट चुकी है
किताबो में नहीं दिल की पन्नो में छप अब छप चुकी हैं-
ये जो नाराज गी है भूल जाओ ना
रिस्तो मै ये दूरी मिटा दो ना
जमाना कहता है जहाँ फिकर है वहाँ जिकर है.. ये गिले शिकवे मिटा दो ना..
सुनो...
याद है ना तुम्हें वो वादा
जो तुमने मुझसे किये थे!
चाहे कुछ भी हो जाए
ये रिश्ते मै कभी दरार ना आने देंगे;
उमर भर एक दूसरे से दोस्ती निभायेंगे!
जितने भी पल जिये.. एक दुशरे साथ कभी नही छोडेंगे!
जो वादा किया था 'अब उसे निभाओ ना
यूँ आधे मै मत जाओ ना....
हँ अगर चले गए ना
तो दोस्ती तो टूट जायेगी
पर यादे दिलों मै रेह जायेंगे
फरियाद करने के सिवा कुछ ना कर पाएंगे, गुसा हो तो मान जोआ ना
खोने मत दो ईश रिश्ते को
वक़्त रहते ही समेट ले ना
अपनी दोस्ती के नाम
फिरसे ये रिस्ता जोड़ लेना।-
लिखुँ क्या सोचते सोचते रात से सुबह हों गई
पर अब तक तुम्हारे लिये लफ्ज़ ना ढूंढ पाये
सोचो तुम कितनी अजीज हो
जिसे लफ्ज़ भी ना बयां कर पाये.-
थकी हारी सी है ज़िंदगि
जो पल पल खुसियां मांगती है!
झूठे ख्वाबों से रुषबा तोड के
सच्ची हकीकत से ताना जोड़ ति है!
क़दम कदम पर साथ दे
ऐसी डोरि से बन्धि है!
आंखें बंद करके जिसपे
पूरी भरोसा कर सकूँ
इकलोता इंसान बश तुही है।-