That _moody _ Girl❤   (🍁krishu kisu🍁)
1.8k Followers · 53 Following

read more
Joined 6 March 2020


read more
Joined 6 March 2020
10 AUG AT 23:53

वक़्त नही मिला खुदको सवारने की
वक़्त से वक़्त थोड़ी मांग रही खुदको निखरने की

-


9 AUG AT 8:08

तुम और मे एक अर्ध लिखित बिंदु की तरह है..
जिशका मिलना ना मिलने जैसे वरा वर है...

-


7 AUG AT 19:58

Good friends are like stars... you don't always see them, but you know they're always there."

-


6 AUG AT 8:15

जिंदगी क्या है
घुट घुट कर जीना
इसे अच्छा तो मर जाना बेहतर है

-


2 AUG AT 23:48

, आओ टूटे दिल का हाल लिखते हैं,
कुछ यादें हैं तुम्हारी जो अब मिटने लगी हैं,
कुछ जज्बात हैं तुम्हारे जो अब घटने लगे हैं,
तुम्हारी आँखों का वो प्यार अब ओझल सा दिखता है,
तुम्हारी आवाज की वो मिठास अब बेगाना सी लगती है,
हर पल जो तुम्हारे साथ बीतता था, अब वो अकेलेपन में बदल गया है,
तुम्हारे बिना हर दिन एक नई चुनौती है,
तुम्हारे बिना हर रात एक नई कहानी है,
जो दिल में बसी थी तुम्हारी यादें, अब वो धीरे-धीरे मिट रही हैं,
तुम्हारे बिना ये दिल अब अधूरा सा हो गया है।

-


1 AUG AT 17:45

सोचा आज मैं तुम्हें लिखूँ,
लिखने से याद आया तुम कोई कविता तो नहीं,
मेरी हर कविता में तुम थे,
अब तो तुम हो नहीं, कविता भी क्या लिखूँ तुम पर,
तुम स्वयं ही मेरी कविता थी,
हर लफ्ज़ में बसी थी तुम्हारी यादें,
अब तो बस यादों के सहारे जीना है,
तुम्हारे बिना हर कविता अधूरी है।

-


2 JUN AT 20:22

नही पता तुम हो भी या नही
जब भी ढूंडा खुदको अकेला पाया
तुम होते तो बात कुछ और होती
घंटो तुमसे बातें होती...
कहती तुमसे मेरी दिन भर की बातें
कुछ हँसी कुछ यादे मुलाकातें
तुम हस्ते बातें सुनकर
तुम्हे सुन मुझे सुकून मिलता
तुम होते तो कुछ ऐसा होता

-


7 MAY AT 18:48

कुछ लिखने बैठी तो याद आया
तुम्हे भूल तो नही गये हम
कुछ खो गया लागता है
कहीं तुम्हे खो तो नही दिये हम
हँ सायद खो गये तुम
मुसाफिर अंजान बनकर दस्तख् दिये थे दिल मे
फिरसे भटके मुसाफिर बं गये हो तुम

-


13 JAN AT 22:35

Dil me bohot si batein chhupe hain tumhe main ise kaise batlaun......

Kehna to tumse hai bohot kuchh
Par tumse main kehna paaun...

Ki...Hashrate tumhe panee ki thii
Par Main khudko khoo bethi hoon...

Kyaa mila mujhe tumhe paakar
Bewash najre,bezaan dil,banjar jamii tumhare khatir main bn chuki hoon...

-


26 OCT 2024 AT 23:33

इतिहास गवाह है...
सच्चा प्यार अधूरा रह जाता है

-


Fetching That _moody _ Girl❤ Quotes