That Feeling   (That_feeling)
1 Followers · 4 Following

Instagram:- @that_feeling10.5
Joined 16 May 2021


Instagram:- @that_feeling10.5
Joined 16 May 2021
15 OCT 2022 AT 23:27

अगर किसी की नीयत जाननी हो तो ,
उस इंसान को पैसे देके देखो !
और अगर यह जानना हो
कि वो इंसान तुम्हे कितना मानता है
तो उससे पैसे उधार लेके देखो!

-


11 JUN 2022 AT 0:37

कब बदलेंगी ज़िन्दगी मेरी
कब बदलेगा यह रस्ता
उसी राह में चलते रहना
अब मुश्किल होता जा रहा है ।

-


27 APR 2022 AT 2:11

ये तो बस CIBIL है,
बिगड़ी है बन जाएगी ।
उन चीज़ों की चिंता करो जो
बिगड़ गए तो बनते नहीं
#रिश्ते

-


18 APR 2022 AT 15:33

वक़्त ज़रूर बदलता है,
पर लोग नही बदलतें !
बिल्कुल नहीं ।

-


18 APR 2022 AT 15:26

चम्मच नहीं बनना है
हमें काटा बनना है
क्योंकि लोग फिसलते बहुत है
और हमे उन्हें संभाल
के पकड़ना है!

-


13 APR 2022 AT 23:25

अच्छाई और अच्छे लोग
जल्दी नही दिखते
पर बुराई और बुरे लोग
छिपाये नहीं छिपते !
जल्दी पहचान लो
तो ज़िन्दगी में सीख
जल्दी मिल जाती है ।

-


19 MAR 2022 AT 1:31

चलो! अच्छा हुआ
नहीं दिया तूने मुझे आसानी से
जो मुझें चाहिए था ओ रब,
अब उसे हासिल करने की
ख़ुशी दुगुनी होगी।

-


23 JAN 2022 AT 10:37

जब भी खुश रहने की कोशिश करो
आगे बढ़ने की कोशिश करो
कुछ लोग और कुछ हालात
आपको बार बार टंगड़ी मार के
नीचे गिरा देते है ।

-


21 JAN 2022 AT 22:08

ज़िन्दगी खेल रही है तो
तुम भी उससे खेलो ना ।
उसी के खेल के
पक्के खिलाड़ी तुम बनो ना ।

-


5 JAN 2022 AT 0:00

तुम संभलकर समय पे अगर अपने मतलब का नही सोचेगे
तो पूरी दुनिया तुमसे मतलब निकाल लेगी ।

-


Fetching That Feeling Quotes