तेरे ही इंतज़ार में खत्म हो गया बीते वर्ष ...!!
तुझसे मिलने की ख्वाहिश से शुरू होगा नया वर्ष...*!-
जैसी अधूरी है राधा श्याम के बिना
Instagram id thass_satt... read more
हे वक्त रुक तो सही...!!
कुछ बाते कहना बाकी... अभी.....!!
.....Mr$___!!
-
मोहब्बत ऐसी.......!!
हुई कि एक महलों
की रानी त्रिलोक की दीवानी हो गई...!!
मेरे__ म..हा..देव__
🙏🏻____Mrs____🙏🏻-
आईना आज फिर एक दफा रिशवत लेता पकडा गया,
दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया____!!!
______❣️Mrs❣️________-
जिंदगी तू नहीं जानेगी कि मेरी
क्या इनायत थी
अंजान शहर में आने के बाद
मेरी क्या शिकायत थी-
कृष्ण प्रेम
सच्चा प्रेम कभी खत्म नहीं होता
और जो खत्म हो जाए वह प्रेम नहीं होता-
ओ मेरे यार तुम्हें सौंपते थे ओ जिंदगी की हकीकत
जिसके बाद किसी के सामने बयां नहीं हुआ
तू ना कर ऐसा जिंदगी में तेरे सामने आ ना सके
हकीकत में.…....!!
-
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता
दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-
द्वंद कहा तक पाला जाए
युद्ध कहां तक टाला जाए
तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहां तक भाला जाए-