thakur Kundan Singh Darbar ठाकुर साहब 9111166961   (ठाकुर कुंदन सिंह दरबार)
40 Followers · 68 Following


My circle is small because
I am into quality, not quantity

-



जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती
उनकी बदनामी शुरू की जाती हैं

-



किसी ने आज ये कह के दिल तोड़ दिया 
की लोग तेरे नहीं तेरी शायरी के दीवाने है 

-



बहुत भीड़ हो गई है लोगों के दिलो में.
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते है

-



ऐ दिल तू क्यों रोता है
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है

-



उम्र कुछ नहीं कहती साहब
कारनामे हैसियत बताते है

-



हम अपनी मिसाल खुद हैं
किसी और जैसा बनने कि तमन्ना नहीं रखते..

-



चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।

-



तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।

-



मेरी खामोसी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर.. गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है…!!

-


Fetching thakur Kundan Singh Darbar ठाकुर साहब 9111166961 Quotes