मुझे प्यार खूब मिला मुझे किसी से कोई शिकायत नही,
पर जरूरत मुझे सिर्फ तेरे प्यार की थी,
प्यार तो हमे ऐसे न जाने कितने करते है...
-
Thakur Hemant Singh
(Thakursaab____)
329 Followers · 17 Following
Joined 29 October 2019
16 MAR 2022 AT 20:00
8 JAN 2022 AT 15:08
इस दो पल की ज़िंदगी मे
हजार बार मार चुके है हम
इस ज़िन्दगी में न जाने खुद के लिए
क्या क्या कर चुके है हम....-
3 JAN 2022 AT 23:43
खो दिए है हम अपने आप को इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में,
अब हम वो नही रहे जो हुआ करते थे...-
2 JAN 2022 AT 18:24
तेरे जाते ही शहर वीरान हो गया है
आ कर बापिस इस बिरनेपन को दूर कर दे...-
12 DEC 2021 AT 16:15
तेरी यादों का बस्ता आज भी संभाल कर रखा है,
आ जाये अगर कही मेरी याद तो लौट आना
तेरे साथ ये सफर हम फिर शुरू करेंगे...-
9 DEC 2021 AT 21:52
मैं अगर मिलता हु तुझसे तो इसमें मेरी खुशी कभी शामिल नही होती,
मैं तो मिलता हु तेरी खुशी के लिए...-
30 NOV 2021 AT 20:27
की तेरे साथ भरपूर इश्क़ की ख्वाहिश थी,
जो पूरी न हो सकी
लेकिन तेरी यादों से जो दुनिया बनाई है हमने
उसमे इश्क़ और तन्हाई भरपूर है...-