ना मै काबिल हूँ
और ना ही उस काफिले मे हूँ
जैसा भी हूँ
तेरी मोहब्बत पाने के लिए मै इतना ही काफी हूँ-
हक हम भी देंगे
पहली मोहब्ब्त का रोना तुम्हारे सामने ही रोऐंगे
इजाजत अगर मिले तुम्हारी
अपनी दूसरी मोहब्बत तुम्हें ही बनायेंगे____❣️।।-
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता
बल्कि उसकी वो उम्मीदें
धोखा देती है
जो वह दूसरो से रखता है-
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
-
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं
ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है
मगर ज़िंदा नहीं रहता।-
आज फिर उसकी याद ने रूला दिया,
कैसा है ये चेहरा जिसने ये सिला दिया,
दो लफ्ज लिखने का सालिका ना था,
उसके प्यार ने मुझे शायर बना दिया।-
Tajurbe ne ek baat sikhai hai
nya dard hi
purane dard ki dwaai
hai-
यह मेरा टूटना और टूट कर बिखर जाना
कोई इत्तेफाक नहीं है,
किसी ने बहुत मेहनत की है
मुझे इस हाल तक पहुंचाने के लिए।
-
तुम उम्र भर यूहीं साथ चलने की बात करते हो
मैंने देखा है लोगो को जनाजे में भी कंधा बदलते हुए-
वक्त लगता है लोगो को समझने में
इसलिए फैसले जल्दबाजी में ना ले-