Thakur Ayush Singh   (Thakur Sahab (A♠))
88 Followers · 156 Following

read more
Joined 21 May 2018


read more
Joined 21 May 2018
16 DEC 2018 AT 19:43

ज़िन्दगी की कस्मकश में,
डूब गए कुछ इस तरह,
की अपनों को वक्त देने के,
सिलसिले न बन सके,
शब्दों के खेलों में,
खो गए कुछ इस तरह,
शायरी तो बहुत लिखी हमने,
पर शायर न बन सके ।

-


28 NOV 2018 AT 17:28

Chand ko jaise taron ne sanwara hai,
Sard mein jaise fajar ka sahara hai,
Doob jati meri kashti sahil pr aate hi,
Hme toh teri bahon ne sambhala hai

-


21 OCT 2018 AT 16:30

यूं तौहीन न कर मेरी राहों की, ए मुसफिर,
कभी तूने भी इन्ही से गुज़र कर मंज़िल पाई थी।

-


7 OCT 2018 AT 0:57

फूलों की तरह काँटों में लिपटकर खिलना सीखा है,
दर्द में भी दुनियाँ से मुस्कुरा कर मिलना सीखा है,
बयां कर देते तो शायद दर्द कुछ कम हो भी जाता,
पर हमने भी ज़ख्मों को दिल में सजा कर चलना सीखा है।

-


1 OCT 2018 AT 9:16

मुस्कुराने से,
कि कहीं मेरी मुस्कुराहट को नज़र न लग जाए,
इनकार है मुझे दुनियाँ से,
कि कहीं ये दुनियाँ मेरी ख़ुशी न छीन जाए,
इनकार है मुझे खुद से,
कि कहीं दुनियादारी में हम खुद को न खो जाएँ,
इनकार है मुझे मैखाने से,
कि कहीं जाम की मुहब्बत मेरे दिल में न समां जाए

-


26 AUG 2018 AT 23:28

राहों से उनकी गुज़र क्या गए,
उन्होंने तो हमे रोड़ा समझ लिया,
हीरे में ज़रा सी मिट्टी क्या लग गई,
उन्होंने तो हमें कोयला समझ लिया

-


7 AUG 2018 AT 0:04

ज़रूरी नहीं कि ज़िन्दगी में हर ख्वाब मुकम्मल हो जाए,
मगर इसका यह मतलब नहीं की हम ख्वाब देखना ही छोड़ दें ।

-


21 JUL 2018 AT 14:54

Do you know, what's worst in me ?
Strong Memory !!

-


16 JUL 2018 AT 1:23

नाम बनाने निकले थे, खुद गुमनाम हो गए,
सपने खरीदने निकले थे, खुद नीलाम हो गए।

-


12 JUL 2018 AT 0:44

दुनियाँ में कोई भी कमज़ोर नहीं होता, बस हौसले - हौसले की बात है ।

माना हवाओं की इतनी औकात नहीं की पेड़ो को हिला दें,
मगर वही हवाएं तूफ़ान बन जाएं तो पूरा जंगल उजाड़ दें ।

-


Fetching Thakur Ayush Singh Quotes