विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए..!!
-
सोचो तो एक मिनट और समझो तो दिन लगते है... read more
जा रहे हो दिसंबर •••
चलो ठीक है ! पर अलविदा नहीं कहना ! हम फ़िर मिलेंगे अगले साल
इस साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया और ऐसे लोगों से मिलवाया
जिनके साथ हमने खुशियां बांटी, और कुछ ऐसे लोगों से भी मिलवाया, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे ये अपने से दिखने वाले लोग कभी अपने नहीं होते ये किसी अपनों ने ही सिखाया है हमें..
और ये अपने से दिखने वाले लोगों से कभी इतना उम्मीद मत करना क्योंकि
जब वो उम्मीद तोड़ते हैं तो तुम्हें भी भीतर से तोड़ देते हैं,..
सुनो दिसम्बर शुक्रिया हमें इतना सब कुछ सिखाने के लिए
हम फ़िर मिलेंगे अगले साल तब तक हम थोड़े मजबूत और परिपक्व
हो चुके होंगे..
लोगों से उम्मीद करना बंद कर देंगे
अपनी भावनाओं को खुद तक सीमित रखने का वादा रहा
जब हम मिलेंगे तो थोड़े अलग होंगे ••👍🙏
-
जा रहे हो दिसंबर ...
चलो ठीक है ! पर अलविदा नहीं कहना ! हम फ़िर मिलेंगे अगले साल
इस साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया और ऐसे लोगों से मिलवाया
जिनके साथ हमने खुशियां बांटी, और कुछ ऐसे लोगों से भी मिलवाया, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे ये अपने से दिखने वाले लोग कभी अपने नहीं होते ये किसी अपनों ने ही सिखाया है हमें..
और ये अपने से दिखने वाले लोगों से कभी इतना उम्मीद मत करना क्योंकि
जब वो उम्मीद तोड़ते हैं तो तुम्हें भी भीतर से तोड़ देते हैं,..
सुनो दिसम्बर शुक्रिया हमें इतना सब कुछ सिखाने के लिए
हम फ़िर मिलेंगे अगले साल तब तक हम थोड़े मजबूत और परिपक्व
हो चुके होंगे..
लोगों से उम्मीद करना बंद कर देंगे
अपनी भावनाओं को खुद तक सीमित रखने का वादा रहा
जब हम मिलेंगे तो थोड़े अलग होंगे ..👍
-
करम तेरे अच्छे हैं तो
किस्मत तेरी दासी है
नियत तेरी अच्छी है तो
घर में मथुरा काशी है..!!
-
सफलता का रास्ता कभी आसान नहीं होता,
पर सफल होने के लिए कोशिश करना बहुत ज़रूरी होता है..!!
-
कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे,
बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो..!!
-
खोने की पीड़ा को भूलकर,
सदा नया पाने में जुटे रहना ही
जीवन की सार्थकता है।
-
काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।
-
If someone breaks, learn to decorate him,
if someone gets angry, learn to console him,
relationships are found by fate,
just learn to maintain them beautifully.
-