मेरी याद तुम्हें सताती है?
-
Tenu Na Bol Pawa Main
(✍️ Salman K. (TNBPM))
178 Followers · 167 Following
जज़्बातों को अपने किसी से
बाँट न पाया कभी,
इसलिए काग़ज़ पर उतार लाया सभी।
बाँट न पाया कभी,
इसलिए काग़ज़ पर उतार लाया सभी।
Joined 19 June 2019
8 MAR 2021 AT 17:23
ऐसी बात नहीं थी के तेरे बारें में कुछ लिख नहीं सकते थे
पर मसअला ये था की तुझे बदनाम करना मुझे मंज़ूर नहीं-
8 MAR 2021 AT 16:52
ऐसी बात नहीं थी के तुझे हासिल नहीं कर सकते थे
पर मसअला ये था की मोहब्बत एक तरफ़ा थी मेरी-
8 MAR 2021 AT 16:33
उसने मेरे ख़्वाबों में भी आना बंद नही किया अबतक
जिससे मुलाकात किए मुझको ज़माने बीत गए-
7 MAR 2021 AT 22:57
KAUN PUCHTA HAIN SALMAN DARD AB MEHFILE-AAM ME
DUNIYA TO BAS TAFREEH KI DEEWANI HAIN-
7 MAR 2021 AT 22:39
Na jane zindagi k kis daur se
Gujar rahe hai hum,
Jo hamse milta hai
Wo khafa ho jata hai!!!-
7 MAR 2021 AT 20:45
ही था तो बोल देते
यूं रूसवा न करते मोहब्बत को मेरी
रुख़ मोड़ना ही था तो मोड़ लेते
छोड़ देते ज़माना एक तेरी ख़ातिर हम
दिल तोड़ना ही था तो तोड़ देते-