Tejeshwar Nanda  
45 Followers · 14 Following

लफ़्ज़ों में ज़िन्दगी तलाश लेता हूँ, असल ज़िन्दगी में लफ़्ज़ों की कीमत कहाँ रह गई है।
Joined 20 January 2018


लफ़्ज़ों में ज़िन्दगी तलाश लेता हूँ, असल ज़िन्दगी में लफ़्ज़ों की कीमत कहाँ रह गई है।
Joined 20 January 2018
5 FEB AT 13:02

बिछड़ कर मुझसे अब तेरा भी कोई अंजाम हो,
चल, मोहब्बत छोड़, तेरा कुछ और ही काम हो।
ज़िन्दगी तो यूँ भी पहले रोज़ से वीरान थी,
तू गया तो क्या हुआ, ख़ामोशी में अब और भी आराम हो।
आँख में राख़ और सीने में जलन रखता हूँ,
इक तबाही हूँ मगर फिर भी क्यूँ तेरा नाम हो।
मैं बुरा था, बेशक ये ज़माने को सुना दे,
झूठ कहना है तुझे, तो कुछ ख़ुदा को भी इल्ज़ाम हो।

-


3 FEB AT 0:45

कुछ अलग सी कशिश है खुद से मोहब्बत में,
किसी के बिछड़ जाने का डर ही नहीं रहता।

-


31 JAN AT 1:32

अंधेरे भरे शहर में रोशनी की तलाश में,
तारों को ढूँढता धुएं भरे आकाश में,
उदासियों को हसी की फुहारों से छुपाता हुआ,
जान बूझकर फंसता एहसासों के पाश में,
आधा भरा जाम हाथ में लिए अपना पसंदीदा गाना गुनगुनाता हुआ,
सिर्फ़ एक बाज़ी जीतने की उम्मीद लगाए बैठा है 'तेज' ज़िंदगी की ताश में।

-


27 JAN AT 23:51

कितना अजीब फलसफ़ा है,
मेरे दिल के बंजर से निकले लफ़्ज़,
तालियों की बारिश ले आते हैं,
मेरे अधूरे ख़्वाबों से सजे ये शेर,
किसी को उम्मीदों भरे वादे दे जाते हैं,
देखो तुम्हें दिया वादा आज भी निभा रहा है 'तेज',
कि इश्क़ की लहरों से ख़ुद महरूम रहे किनारे,
आज भी डूबती हुई कश्तियां पार लगा आते हैं।

-


8 JAN AT 13:10

दरवाज़ा बंद कर दिया है मैंने आखिरकार,
अब तेरी यादों की मेहमाननवाज़ी और नहीं होगी

-


31 DEC 2024 AT 13:49

वक़्त और यादें
वक़्त चलता रहा, बेआवाज़ कहीं,
हम थमते रहे, तलाश में वहीं।
मोहब्बत की माटी, हाथों से फिसली,
हर लम्हा सिखा गया, ख़ामोशियों की रस्में भी।
जो अपने थे, वो पराए हुए,
ख़्वाब जैसे पलकों पे छाए हुए।
यादों के दरख़्तों पर लम्हे सजे,
कुछ टूट गए, कुछ सांसों से बंधे।
खोने का ग़म, और पाने की आस,
दिल ने लिखा है, एक अनसुना इतिहास।
दर्द और मोहब्बत हैं सफ़र के हिस्से,
हर मोड़ पर मिलेंगे, ये रूह के किस्से।
तो क्यों न हर लम्हा सहेज लें प्यार से,
क्यों न हर ग़म को गले लगाएं इकरार से।
क्योंकि वक़्त रुकता नहीं, बस सिखाता है,
जो जी लिया खुलकर, वही ये समझ पाता है।

-


30 DEC 2024 AT 21:38

ज़िंदगी की राहों में हर ग़म को सहना है,
अंधेरों के सीने में रोशनी को रहना है।
ख़्वाबों की परवाज़ आसमां तक जाएगी,
ज़मीं से सबक लेकर बुलंदियां पाएगी।

हर तूफ़ां से दिलेरी का रिश्ता निभाना है,
मुस्कान की लौ से हर अंधेरा मिटाना है।
रंज-ओ-ग़म के साए कब तक रहेंगे यहाँ,
जहाँ उम्मीद जले, वहां रोशनी का जहाँ।

रख रवैया ऐसा जो पत्थर को मोम करे,
जो ढहती दीवारों को फिर से खड़ा करे।
ज़िंदगी का हर सफ़ा इक नया इम्तिहान है,
जो आगे बढ़े वही मुकम्मल इंसान है।

-


18 DEC 2024 AT 9:15

Beneath the cold and endless sky,
I wander alone, though I don’t know why.
The streets are empty, the nights so long,
I’m searching for a place I belong.
The wind it whispers, a hollow sound,
As if it knows I’m lost, not found.
Each face I pass, a stranger’s stare,
And still I wonder—who’ll meet me there?
I call to the dark, but it doesn’t reply,
Just echoes my voice through a moonlit sigh.
Is there someone who feels the same?
A soul who’s tired of this silent game?
I’m reaching out with a trembling hand,
Yearning for someone to understand.
Through shadowed paths, I’ll walk, I’ll fight,
Holding on to hope in the fading light.
Though I’m alone in the bitter air,
I’ll keep moving, I’ll keep aware.
Someday I’ll find what’s pure and true,
Until then, I’m waiting—for you.

-


17 DEC 2024 AT 17:43

I am a writer, born in a quiet town,
Where dreams are whispered, then quickly drowned.
But ink runs thick within my veins,
A river of stories, of joy and pain.
The world may say, “Your words won’t last,”
But I’ll script my future, surpass the past.
With every doubt, my fire will grow,
Each page I pen, a seed I sow.
Through silent nights and unseen fights,
I’ll craft my world in endless writes.
Watch me—this voice will not be small,
For I’ll leave my mark, or nothing at all.

-


16 DEC 2024 AT 11:42

I’ve wandered through many cities, lived in countless homes, yet the birds always sing the same, and the rain falls with the same rhythmic splatter. But your smile, the depth of your eyes, the delicate scent of lavender that clings to your skin, and your embrace - so warm and secure, like a bear’s hug - are unparalleled, unique in every way. They’re forever etched in my heart, cherished and mine alone. Even in my dreams, your presence lingers, filling the void with warmth and comfort. I look forward to the day when this chapter of life ends, knowing you’ll be there, waiting for me on the other side.

-


Fetching Tejeshwar Nanda Quotes