जो कुछ भी था उसकी आंखों ने ही कह दिया था मुझसे
लोगों की बातों पे तो मुझे अब वैसे भी भरोसा नहीं रहा-
Tejbhan
(Tejbhan)
609 Followers · 63 Following
Joined 27 September 2019
8 OCT 2020 AT 12:50
26 SEP 2020 AT 12:41
मेरे ज़ख्मों के मरहम का ये सिला न होता
तुम न होते मै न होता या ये खुदा न होता-
3 SEP 2020 AT 13:19
इल्म नहीं है तुम्हें क्या गुजरी उस पनघट पे
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया-
25 AUG 2020 AT 10:50
हमने खुद से ही कत्ल किया है खुद का
तुम हमें इश्क़ की सजा क्या ही सुनाओगे
हम कब्र से भी एक दफा लौट कर आ जायेंगे
पर क्या तुम उसी आवाज़ में मुझे बुलाओगे-
10 AUG 2020 AT 13:06
तुम हाल-ए-दिल को समझते तो क्या बात होती
हकीकत में न सही सपनो में तो मुलाक़ात होती-