Tejas Shah   (Tejas Deepak Shah)
53 Followers · 12 Following

Chartered Accountant
Joined 23 January 2018


Chartered Accountant
Joined 23 January 2018
21 OCT 2022 AT 1:36

सुनो

क्या मेरे कुछ लिखने का इंतजार कर रही हो?

मेरे दिल के हाल जानने के लिए बैचन हो रही हो?

सुना है मेरी तस्वीर देख कर हर शाम गुजारती हो,

इतना ही प्यार है तो उसका इजहार क्यों नही करती हो?

-


13 OCT 2022 AT 2:52

कही दूर है तू, लेकिन मेरे चेहरे पर तेरे गालों की नमी महसूस होती है मुझे,

अपनी दुनिया में है तू, लेकिन मेरे होटों पे हसी बनकर पास रहती है मेरे।।

तेरे प्यार का रंग किस कदर चढ़ा है ये कैसे बताऊं में तुझे,

जन्मों के बंधन में बंध चुके है, ऐसे सपने देखता हु दिन के उजालों में।।

-


9 OCT 2022 AT 19:12

रेत सा ये समय हाथ से फिसलता गया,

जिसकी चाह थी उसका कही पता न रहा।।

ढूंढ रहा हु आज भी शायद कही वो मिल भी जाए,

उसके हा के इंतजार में हु, शायद ये बाजी पलट जाए।।

-


9 OCT 2022 AT 0:30

दिन ढल चुका है, अब गर वापस आ जाओ तुम,

इंतजार बहुत किया है, दिल की बैचेनी और न बढ़ाओ तुम।।


रात लंबी है, साथ बिना ये कटेगी नही,

टूटा हुआ हु, मीठी नींद सा सुकून दे जाओ तुम।।

-


8 OCT 2022 AT 11:10

थोड़ी राहत मिले, तुम्हारा उतना समय मुझे दे जाओ,

दिल को सुकून मिले, उतना मुझे गले लग जाओ।।



कल किसी ने देखा नही, आज को मेरे संग बीता लो,

तुम्हारी रूह को छू जाऊ, बस इतने करीब तुम आ जाओ।।

-


5 OCT 2022 AT 1:15

कागज आज खाली रहा, कलम के पास लिखने को कुछ था ही नही,

बेरंग सी हो गई है जिंदगी, प्यार जो इसमें रहा ही नही।।

-


3 OCT 2022 AT 21:16

आसानी से कह तो दिया उसने की भूल जाओ तुम मुझे।।

अरे कोई बताए तो सही, सांस लिए बिना जिया कैसे जाए।।

-


2 OCT 2022 AT 20:36

इस भीड़ में भी नाजाने क्यों इतना अकेला महसूस है तू करवाती,

ए जिन्दगी, काश तू थोड़ी और आसान होती।।

-


1 OCT 2022 AT 23:37

कोन कहता है जनाब की यहा नींद सस्ती मिलती है,

दिल को तुम संग बीते हुए शाम की यादों का और दिमाग को जूठे दिलासो की रिश्वत देनी पड़ती है।।

-


1 OCT 2022 AT 2:17

न खुदा मिला, न पैसा मिला

तुम्हारी आवाज सुनते ही ये दिल को सुकून मिला।।

-


Fetching Tejas Shah Quotes