समझ सके मुझे ऐसे इंसान की तलाश है,
हो सके तो जल्दी मिलना मुझे,
टूट चुके है हम अकेले रोते रोते
रात के अंधेरो में अकेलापन खा जाता है।-
Tejal Shaha
(Teju)
5 Followers · 9 Following
Joined 25 November 2021
9 JUL AT 1:56
7 JUL AT 10:42
हम इंसान की जरूरतो की वजह से ही, इस पृथ्वी माता का रोज शोषण हो रहा हैं। कितना भी कर लो भजन, कीर्तन और बैठक जब तक खुद में बदलाव नहीं लाओगे, कुछ मतलब नहीं भगवान के नाम का गीत गाने से....
-
16 JUN AT 2:20
समाज आपको स्त्री और पुरुष की नजरों से देखेगा,
पर आप खुदको और दूसरों को इंसान की नजर से ही देखना , इंसान की तरह जिंदगी जीना 😊-
10 AUG 2024 AT 14:26
एक पीढ़ी का पाखंड, दूसरी पीढ़ी के लिए परम्परा, तीसरी पीढ़ी के लिए संस्कृति, और चौथी पीढ़ी के लिए धर्म बन जाता है।
-महात्मा ज्योतिबा फूले.-
9 AUG 2024 AT 16:30
2 AUG 2024 AT 9:39
युद्ध कोन कर रहा है
और दर्द किसी और को
हो रहा है
हर बार बड़े नेताओं की वजह से
आम जनता को दर्द हो रहा है।
एक आम इंसान-
25 JUL 2024 AT 15:01
लोग आऐंगे जायेंगे,
ताना मारेंगे,
लोग सुनाएंगे शिकायते करेंगे,
पर तुम सुकुन से ज़िंदगी जीना जैसे तुम्हे पसंद है।-