और आखिर में....
सभी ने मिलकर हमें समझा ही दिया,
कि वो नहीं समझ सकते....-
There is a common side of every night for every women...
where she breakdown in her silence, where she cry hard, where she do lots of talk to herself, where she analysis herself, her actions, her past and where she plans her future in her head .
This is her space, her world,
But...you can't see all this with your normal eyes, because to see all this it demands the same feeling, same frustration ,same loneliness in this overcrowded world..-
अक्सर,
मंजिल साफ देखने की जल्दबाजी भरी चाह में,
रास्ता ही धुंधला हो जाता है....-
कभी कभी कुछ बातों, कुछ इंसानों को सुन कर लगता है कि ये चीज़े तो हमे भी पता थी,,
लेकिन कितना फर्क है ना पता होने और उसे बोल पाने में ,
क्यूंकि....
हमारा ज्ञान उस एक सील बन्द परफ्यूम बॉटल तरह होता है, जिसे जब तक हम खोलेंगे नहीं, प्रयोग में नहीं लाएंगे, हम उसकी सुगंध की अनुभूति ना स्वयं कर पाएंगे, ना दूसरो को करा पाएंगे।।-