मेने अक्सर उनको ज्यादा तकलीफ में देखा हैं जो अच्छे कर्म करते रहते हैं।
-
आप बलवान हो अच्छी बात हैं...
आप धनवान हो अच्छी बात हैं...
आप जो भी कुछ हो स्वयं के लिए हो...
"लेकिन बन्दूक से निकली हुई गोली
ना ही धनवान पर रहम करती हैं"
और न ही बलवान पर इस लिए कभी अपनी शक्ति
का प्रयोग किसी भी कमज़ोर, बेसहारा पर न करें..
|| दुश्मनी का कभी अंत नही होता ||-
मुझे अपनी आँखों से जीते जी विश्वयुद्ध देखना हैं.. और कोई शिकायत नहीं ज़िन्दगी से...😣
-
ख्वाहिशों का कैदी हूँ
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं
आसा चीज़ों का शौक़ नहीं
मुझे मुश्किलें मज़ा देती हैं।-
मुझे ना दोस्ती की उम्मीद हैं ना दुश्मनी का डर है ये दोनों चीज़े इंसान को कमज़ोर बनाती हैं।
-
पत्थर पूजने से अगर भगवान मिलते हैं तो में पहाड़ पूज लूंगा, इससे तो पत्थर की वो चक्की ही अच्छी हैं जिस से पीसा हुआ अन्न किसी के पेट भरने के काम आता हैं।
-
ब्रेकअप नही हुआ न किसी चीज़ की कमी हैं लेकिन फिर भी ज़िन्दगी तुझसे हमे महोब्बत नही हैं।
-
Kash aap humare hotey..
जो भी खूबसूरत आँखे इसे देख रही हैं भगवान करें उसकी मेरी शादी हो जाए 😅😂-