तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में है
तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में है
अजब सी रौशनी इस रात में है-
Tathagat Verma
1 Followers · 2 Following
Joined 10 May 2022
3 JUN 2022 AT 13:26
2 JUN 2022 AT 20:12
मुझसे बात करना बंद मत करो
वरना मै तुमसे बहुत दूर चला जाऊंगा
तो कभी मुझसे बात नहीं कर पाओगे
बस रोते ही रह जाओगे-
2 JUN 2022 AT 9:59
सिर कहता है कि मुझे दर्द है मुझे दवा दो
पर दिल कहता है पागल को दर्द नहीं होता है-
1 JUN 2022 AT 18:39
वो कहती हैं मैं तुमसे बहुत दूर चली जाऊंगी
पर उसे क्या पता
अगर दूर जाने से इस्क खत्म हो जाता तो मै
कब का दूर चला जाता-
1 JUN 2022 AT 15:45
जब तुम्हें हमसे प्यार ही नहीं था तो हमे बुलाया क्यों
जब हमसे कुछ था ही नहीं तो हम रुलाया क्यों-
11 MAY 2022 AT 15:36
इतनी जो हमसे मिलने की आपके ख़्वाब है
इतनी ख़्वाइशें मत रखिये
नहीं तो कभी नसीब मिलने नहीं देंगे आपसे-
10 MAY 2022 AT 22:50
आपको देख कर लगता है की शायर बन जाऊ
आपको देख कर लगता है की शायर बन जाऊ
फिर सोचता हूं कि आप क्या सोचेंगी-