— डॉ० बी० आर० अम्बेडकर-
एक ही दिन में पढ़📜लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने मे... read more
Happy 129th Birth Anniversary of Dr. B.R.Ambedkar
(14 April 1891 - 6 December 1956)-
राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले जी यह मानते थे कि जब तक
भावी पीढ़ी का निर्माण करने वाली माताएं व बहने
अशिक्षा के अंधकार में डूबी रहेंगी तब तक हमारा देश
व समाज की वास्तविक उन्नति नहीं हो सकती और इसलिए
उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने पर बल दिया।
जब इस कार्य के लिए उन्हें कोई महिला शिक्षिका नहीं
मिली तो उन्होंने स्वयं अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले
को शिक्षित कर शिक्षिका बनाया जिससे वह महिलाओं
को शिक्षा दे सकें और 1848 में प्रथम महिला
विद्यालय की स्थापना की।
महात्मा फुले ने किसानों और श्रमिकों के हितों व
उनके समृद्ध जीवन के लिए भी अनेकों प्रयास कियें
और उन्हें शिक्षित और संगठित किया। उन्होंने देश के
युवाओं से आह्वान किया था कि वे देश, समाज,
संस्कृति को सामाजिक बुराइयों तथा अशिक्षित से
मुक्ति करें और स्वस्थ व सुद्दढ़ समाज के निर्माण के
लिए आगे आयें।
-
माना कठिनाई आने से ..,
आदमी अकेला हो जाता हैं,
परन्तु ...
कठनाई आने पर ही ..,
अकेला व्यक्ति
मजबूत होना
सीख जाता हैं।-
मुश्किले
तब आती है..
जब आप
ये सोचने
लगते हो कि
आपके पास समय हैं !!-