It is not your responsibility to clean the wounds which people got from their past,it has nothing to do with you. Let them bleed,let them learn. There's a thin line between being kind and taking the shits that someone is throwing at you. Learn the difference. Peace will find you.
-
FB:Tasnim Ibtisum
Med School 🏫⚕️
•Everything happens for a reason•
•Everyone s... read more
शिकायते तो अब भी हैं,
रूठे हुए दिल को कोई मनाए ये चाहत भी कुछ कम नहीं,
बस अब दिल की गुंजाइश कुछ बदल सा गया,
साथ मिले तो सही, न मिले फिर भी अकेले चलने की डर कही गुम सा गया;
खामोशी की नाम दे इसको या समझदारी बोलके भुला दे,ये तो पता नहीं,
फ़र्क बस इतना हैं की ये दिल अब नादान न रहा!-
मिलना बिछड़ना तो यूंही दस्तूर हैं जिंदगी के महफिल का,
इस महफिल ने कितने अजनबियों को अपना बनाया,पर न जाने क्यों कुछ अपनो को भी अजनबी बना के पीछे छोड़ दिया!
अब क्या ही शिकयत तुझसे करे,
न कुछ साथ लेके आए थे और न ही कुछ साथ लेके जायेंगे,
जो मिला यही से मिला,जो बिचड़ा, यही पे बिचड़ा!
ए ज़िंदही वैसे तो शिकायत कोई हैं नहीं तुझसे, पर कभी तो मुश्किल रास्तों को आसान बना दिया कर,मैं तो ठहरूंगी तेरी ही मुसाफिर बनके!-
Untying all the ropes that was once holding her
She gave her best to become better;
Some parts were broken
While some were getting healed by love in token.
She's the warrior who never gives up
Whether it was her dream or a tutorial of new make-up;
Sometimes she's at her best and sometimes she ends up weeping
But she's the diary of secret who beleives in keeping.
And when she talks about her dreams
She becomes happy like the birds of spring;
And no matter whatever she goes through
She takes one step towards her growth, though it might be slow.-
मुझे हर उस चीज़ से नफ़रत थी, जिस से तुम्हें दर्द होता था,
तुम्हारी फितरत ने हाल कुछ ऐसा किया की
अब हर उस चीज़ से बेइंतहा मोहब्बत करने लगी हुं,जो तुम्हे बेइंतहा तकलीफ़ देती हैं!!-
दिल का भी कितनी अजीब दस्तूर हैं न?
जो बाते ये जुबा बया करने में नाकामियाब रहता हैं,
वो बाते तो ये दिल आंसूओ के जरिए बया कर देती हैं!!-
प्यार तो इतना हैं तुझसे की हमेशा दुवाओ में तुझे ही मांगती हूं,
तु मान या ना मान तेरी खुशी मुझे बहुत भाती हैं,
माना की कभी कभी नादानी हो जाती हैं थोड़ी बहुत,
माना की गलतियां मैं बहुत करती हूं,
मगर ये दिल जानता हैं तेरे लिए प्यार कभी कम नहीं हुआ,
कभी तुझे मेरे प्यार पे शक हों तो अपने दिल से एक बार पूछ, क्या मैंने कभी तुझे प्यार करना छोड़ा था?-
After every trauma everyone deserves to be at peace(at least for sometime)
Sometimes it might be in the form of a new achievement, sometimes it might be in the form of a pet, sometimes it might in the form of a best Life partner anyone could've ever wished for. And sometimes it's just invisible.. you just feel it within yourself. Things stop bothering you. And you just learn how to adjust with the sufferings and you're at peace. You just become that person who leaves everything and everyone who invades your peace..❤🩹-
When 'mental peace' and 'self respect' are your priorities nothing can affect you because you stay away from dramas all the time.
-
मिलना बिछड़ना तो यू ही खेल हैं ज़िन्दगी का,
बिचड़के तो देखो अपने जज़्बात कैसे काबू में आते हैं;
मिलते तो बहुत हैं ज़िन्दगी की राहों में,
बिछड़ने के बाद नहीं रहता वो नादानी, वो खुशियां जो कभी बस उनके लिए हुआ करता था!-