ख़ाक हो गए सपने सारे,
जो तेरे संग तकिए पर सर रख कर देखे थे,
आंख खुली तो देखा,
तकिए आशुओ से भीगे हुए थे ।।-
Tarun Trn Bisen
(TRN__LUV)
162 Followers · 205 Following
📍 BHOPAL (M.P.)
जब सुनने के लिए कोई ना हो ,
तो कलम पकड़ना ही पड़ता है ।
🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤
... read more
जब सुनने के लिए कोई ना हो ,
तो कलम पकड़ना ही पड़ता है ।
🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤
... read more
Joined 15 May 2018
18 DEC 2021 AT 14:13
16 DEC 2021 AT 15:09
किस ताक में है ये पांछिया,
किस हाल में है ये पांछिया,
आसमां तो खुला है,
किस प्यास मे है ये पांछिया,
फूलो से रिवायत है इनकी,
इंसानों से शिकायत है इनकी,
की इस कदर गुमनाम हो रहे है,
जैसे किसी तलाश में है ये पांछिया ।।-
11 JUL 2021 AT 17:20
इतना तड़पा हूं मै तेरी चाहत के लिए,
की अब तेरी चाहत नहीं रही।।-
1 JUL 2021 AT 22:17
हमे हासाया भी गया,
और रुलाया भी,
हमे अपना बनाया भी गया,
और फिर ठुकराया भी...-
30 JUN 2021 AT 18:10
वादा किया था उसने,
किसी और को चाहेंगे भी नहीं,
आज किसी और के बाहो में पड़े मिले वो..-
29 JUN 2021 AT 22:29
हमको दिल में उतारा गया,
फिर निकाला भी,
हमको हसाया भी गया,
और फिर इस कदर रुलाया भी
जनाब मोहब्बत ने जीना भी सिखाया,
और मारना भी।-
28 JUN 2021 AT 22:22
वो शक्स इतना करीब था मेरे,
की रूह छू लेता,
पर कमबख्त दिल तोड़ गया...-