Tarun Soni77  
381 Followers · 76 Following

21❤
Lyricist ||writer||composer
Joined 24 August 2017


21❤
Lyricist ||writer||composer
Joined 24 August 2017
20 DEC 2021 AT 16:58

अगर तुम्हारे बुद्धिमान होने से
मैं बुद्धिहीन हो रहा हूं तो यह मेरी
नकारात्मक सोच है

-


11 NOV 2021 AT 20:15

मैं एक वक्त हूं , एक लम्हा हूं . .
तुम मुझे ना बना पाओगे अपना
अगर बनाओगे . .
तो तुम खुद ही बिखर जाओगे
क्योंकि मैं वो वक्त हूँ ,जो किसी का नहीं होता
वह वक्त जो हर पल बीता चला आया
वह वक्त हूं मैं हूं, वह वक्त हूं मैं हूं।।
-- तरुण सोनी

-


1 JUL 2021 AT 8:26

हर किसी की अलग नजर होती है
बस थोड़ा वक्त लगता है
उसकी तरह देखने के लिये।।
-- तरुण सोनी

-


7 MAR 2021 AT 15:28

हवाएँ मोह है तुम लिपट के उड़ना जाना
दे पटकेगी ज़मीन पर फ़िर मुड़ के कुछ कहना जाना।।

-


27 NOV 2020 AT 21:14

मेरे आने के वक्त पर वह वक्त देखें
मेरे मुस्कुराने पर वह भी मुस्कुराए
दो दिलों के जुड़ने पर बनती बस्ती है
मैं उससे जुड़ जाऊं और वो मुझसे जुड़ जाए

-


2 SEP 2020 AT 20:30

मुस्कुराहट गई टिक टॉक मे,
जान गई पब्जी में
अब ओर कुछ नहीं रहा
मोदीजी, हमारी जिंदगी मे

-


2 SEP 2020 AT 20:21

अभी अभी तो उबरे थे टिक टॉक के जख्म से
मोदी जी किस जन्म का बदला ले रहे हो
पब्जी के खंजर से. . . .

-


28 JUL 2020 AT 11:41

देख कर तुझे कोई भी ठहर जाए
तु छूए अगर उसे तो वो सवर जाए

-


20 JUL 2020 AT 8:17

टूटा सितारा आज जमीन से
साथ ही टूटे हैं लोग अंदर से
- तरुण सोनी

-


19 JUL 2020 AT 8:48

Technology builds relationships and technology only spoils relationships

-


Fetching Tarun Soni77 Quotes