अगर तुम्हारे बुद्धिमान होने से
मैं बुद्धिहीन हो रहा हूं तो यह मेरी
नकारात्मक सोच है-
Lyricist ||writer||composer
मैं एक वक्त हूं , एक लम्हा हूं . .
तुम मुझे ना बना पाओगे अपना
अगर बनाओगे . .
तो तुम खुद ही बिखर जाओगे
क्योंकि मैं वो वक्त हूँ ,जो किसी का नहीं होता
वह वक्त जो हर पल बीता चला आया
वह वक्त हूं मैं हूं, वह वक्त हूं मैं हूं।।
-- तरुण सोनी-
हर किसी की अलग नजर होती है
बस थोड़ा वक्त लगता है
उसकी तरह देखने के लिये।।
-- तरुण सोनी-
हवाएँ मोह है तुम लिपट के उड़ना जाना
दे पटकेगी ज़मीन पर फ़िर मुड़ के कुछ कहना जाना।।-
मेरे आने के वक्त पर वह वक्त देखें
मेरे मुस्कुराने पर वह भी मुस्कुराए
दो दिलों के जुड़ने पर बनती बस्ती है
मैं उससे जुड़ जाऊं और वो मुझसे जुड़ जाए
-
मुस्कुराहट गई टिक टॉक मे,
जान गई पब्जी में
अब ओर कुछ नहीं रहा
मोदीजी, हमारी जिंदगी मे-
अभी अभी तो उबरे थे टिक टॉक के जख्म से
मोदी जी किस जन्म का बदला ले रहे हो
पब्जी के खंजर से. . . .-
Technology builds relationships and technology only spoils relationships
-