पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे,
कल तक अजनबी थे, आज अपने लगने लगे,
होता नही यही खुद की किस्मत पर,
कि तुम मेरी धड़कन में बसने लगे।
-
समय मिला तो सोचा मैने क्या खोया क्या पाया है,
दूजो को पाने की खातिर मैंने अपना सम्मान गवाया है,
हर जख्म की दवा है इस दुनिया मे लेकिन,
क्या करें उस जख्म की दवा, जो जख्म अपनो ने लगाया है।-
कठिन राहों में भी आसान वो सफर बनाते हैं,
जो मुश्किल की घड़ी में भी सदा मुस्कुराते हैं,
मंजिलें करती है हर पल इंतेजार उस राही का,
लगाकर सीढ़ियां जो आसमान पर घर बनाते है।-
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं
और कुछ बुरा भूल जाते हैं…-
शिकवा करने गए थे, इबादत सी हो गयी,
तुझे भूलने की जिद्द थी, तेरी आदत सी हो गयी,
सोचा था नफरत करेंगे तुझसे रात दिन,
पर पता नही कब तेरी आदत सी हो गयी।
-
तुम समझो ना समझो हमारे जज़्बात को,
पर मानते हैं हम तुम्हारी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे इस दुनिया से लेकिन,
तुम आँसू बहाओगे हमारी याद मे हर रात को।-
मुश्किल नहीं कुछ दुनिया में, जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,तू ज़रा कोशिश तो कर,
छू ले आसमान तू, ज़मीं की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी तू ख़ुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।-
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत”-
मिट जाती है पूरे दिन की थकान
जब देखता हूँ तेरे चेहरे की मुस्कान
हर पल बस यही दुआ करता हूँ,
की सदा मुस्कुराता रहे मेरा छोटा सा भगवान-
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही।-