Tarun Sethi   (शायर ' तरूण सेठी ')
258 Followers · 3 Following

read more
Joined 14 November 2017


read more
Joined 14 November 2017
22 DEC 2018 AT 18:02

हां की ख्वाहिश नही मुझे अपने प्यार से,
बस इक बार ईश्क -ए -इज़हार करना है।
मैने कह दिया हाल-ए-दिल चुप रह कर,
अब बस उसकी खामोशी को समझना है।।

-


22 DEC 2018 AT 13:38

वो शख्स भी दिसंबर महीने सा लगता है तरूण,
रोज सुबह लगता है बिछड़ने का वक्त हो गया ।।

-


28 MAY 2020 AT 12:52

नशा-ए-मय के सिवा कितने नशे और भी हैं
तेरे इक फरेब ने तरूण मेरी सोच बदल डाली ।।

-


20 APR 2020 AT 10:34

जब भी तेरे बगैर चलती है,
सांसे भी मुझे गैर लगती है ।

-


10 JUL 2018 AT 11:38

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के ,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के ।।

#tarunsethi

-


2 MAR 2018 AT 0:14

कैसी होली तरूण किस बात की होली,
यहाँ मैं अकेला हूँ और वहां वो अकेली।।

#tarunsethi

-


27 FEB 2018 AT 20:08

मैं तो तेरा हूँ हर पल तेरा ही रहूँगा
तू भी कभी किसी पल मेरी हो जा ।।

-


16 FEB 2018 AT 8:24

अभी एक ताजा गज़ल कहने की कोशिश की है ,उसके कुछ अशार पेश कर रहा हू ,उम्मीद करता हू आपको पसंद आयेंगे ....
वज़ह पूछते है सब लोग की आँखे क्यू मुरझायी हुई है
मैं टाल देता हूँ कहकर कल रात देर तक पढ़ायी हुई है

ये जो तुमसे खैरियत पूछते है लोग,वो सब मजे लेते है
तुम किसी से ज़िक्र ना करना ,कि हमारी लडाई हुई है

मेरा म़शवरा है आँखों, कुछ आँसू बचा के रखना पीछे
अभी बाकी है शादी उनकी, अभी तो बस सगाई हुई है।।।

-


9 FEB 2018 AT 23:47



मुश्किल था मेरे लिए बड़ा मगर उसके लिए आसां बना दिया
बे-वजह लड़ता रहा उससे,उसे खुद से दूर रहना सिखा दिया

-


4 FEB 2018 AT 0:29

लाज़मी थी हावी होनी मुझ पर मस्ती वजूद की तरूण ,
अब उनकी बातो मे हूँ ,जिनकी आँखो मे खटकता था ।।

-


Fetching Tarun Sethi Quotes