Your friends represent your character,
Your enemies represent your power.
Choose them wisely
-Tanu Sahu-
Be thankful to the ones that stayed,
And be ever more thankful to ones that didn't..
-Tanu-
कुछ बंदिशें भी हैं,और कुछ पाबंदियां हैं,
मुनहसिर तुझपे कुछ जिंदगियां हैं।
तू पंख खोल के उड़ान भर तो सही,
तेरे लिए बनी आसमान की बुलंदियां हैं।-
जिसको बीते का शोक नहीं, वो वर्तमान में जीता है,
वो पाता अपनी मंजिल को, उसका जीवन एक गीता है।
जो जीवन दुःख में पका नहीं, कच्चे घर सा ढह जाता है,
जो दिया हवा से लड़ा नहीं, वो जलना सीख़ ना पाता है।
है कौन सही और कौन गलत,क्या रखा इस नादानी में,
कौड़ी की चिंता करने से, हीरा बह जाता पानी में।-
कभी किया ना था जो पहले कभी,
आजकल वो भी कर रहीं हूं।
दिल लग गया है शायद किसी से,
शायद किसी पे मर रही हूं।
कभी सोचा ना था ऐसा भी करूंगी,
पर शीशे के सामने, आजकल थोड़ा सज संवर रही हूं।
ये उनसे मोहब्बत की ही लाली होगी, जो चेहरे पे झलक रही है,
इसीलिए जेठ की गर्मी में भी निखर रहीं हूं।
किसी ना किसी दिन शायद उसे भी पता चल ही जाएगा,
बस उसी दिन का ही तो इंतज़ार कर रही हूं।-
The story is even more beautiful on the next page...
You just have to flip the page..!!
-Tanu Sahu-
कभी इश्क़ की कोई बाज़ी खेलना साथ हमारे,
हम खुद को हार के तुम्हें जीतना पसंद करेंगे।-
A change from within is the precursor to change outside..!!
-Tanu Sahu-
One of the toughest battle you are ever gonna fight is with your own emotions..!!
The one who defends is you and the one who gets hurt is also you...
Where holding on hurts, and letting go hurts equally...
-Tanu Sahu-