साथ चले उम्र भर— % &
-
ना पैसे की जरूरत है
ए मेरी नंदिनी मुझे बस तेरी जरूरत है।।
आओ हम मिलकर देशप्रेम की अलख जगाए।
आओ यारो मिलकर एक नया इतिहास बनाएं।
करके नवनिर्माण वतन की शान बढ़ा दें।
फना देश जो वीर हुए उनके चरणों में
शीश झूकाएं।-
बेटी सबका मान है,
करो सदा सम्मान।
मानो मेरी बात को ,
रखो इनका ध्यान।-
मेरे नसीब ने कैसा ये खेल मुझको खिलाया है।
ऐसी सर्दी मे हमारे दरम्यां फासला बढ़ाया है ।
शायद हमें कोई खुशियां देनी की सोची होगी उसने,
चलो जल्द ही हमको उसने हमे फिर से मिलाया है।-
बिना तेरे जीना मेरा
दुश्वार हो गया,
आदमी था काम का,
बेकार हो गया।
भूले से कभी आकर,
देख लो मेरा हाल,
तेरे बिना जीना,
अब बेहाल हो गया।-
आंखों से आंसू यूं ना बहाया करो।
बात दिल से ना कोई लगाया करो।
वक्त की नजाकत को समझा करो।
फ़र्ज़ अपने तुम सब निभाया करो।
बात हमसे जरा तुम कुछ करा करो।
जो भी दिल हो हमको बताया करो।
मेरी बातों का ना तुम बुरा माना करो।
गलतियों को तरुण की भूलाया करो।-
रात भर तेरे आने का
इंतजार करते रहे।
घर की दहलीज को
बार-बार देखते रहे।
तुम तो बेफिक्र होकर
सो गए थे कहाँ,
हम तेरे आने के इंतजार में
करवटें बदलते रहे।-
समझो जरा
पुष्प प्यार के महकने लगे,
तुम से प्यार हुआ।
हम दोनों के नैन मिले,
हमें इश्क हुआ।
मौसम कितना प्यारा लगता,
आकर देखो यहांँ।
खिलना अब तो प्रेम का फूल,
दिल की बगिया में शुरू हुआ।-
ईश्वर ने मुझको दिया।
तेरा साथ मांगा था मैंने,
तुझको मुझे सौंप दिया।-