Tarun Gupta   (ᛠꫝℜꀎꈤ Gꀎקτⱥ)
135 Followers 0 Following

Joined 18 May 2020


Joined 18 May 2020
25 NOV 2024 AT 19:31

ना खुशी खरीद पा रहा हूं
ना ही गम बेच पा रहा हूं
फिर भी न जाने रोज
कमाने निकल जाता हूं..

-


25 NOV 2024 AT 18:51

वो मुझे रोज़ निचोड़ रहा है.. मेरे अंतर्मन की परीक्षा ले रहा है, मुझे नीचे गिरने भी नहीं दे रहा और अहंकार को भी खत्म कर रहा हैं.. वो शिव है.. देने से पहले मुझे उसके लायक़ बना रहा है 🥹

-


25 NOV 2024 AT 18:28

I am back 😁

-


16 JAN 2021 AT 18:11

Good bye..

-


14 JAN 2021 AT 0:58

न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है
और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।

-


19 OCT 2020 AT 13:32

मेरा सब बुरा भी कहना
पर अच्छा भी सब बताना..
जब जाऊ इस दुनिया से
मेरी दास्तां सबको सुनाना..

-


18 OCT 2020 AT 15:34

सब रिश्तों को खुश करते करते
अपने आप के कब सौतेले हो गए
पता ही नहीं चला...

-


16 OCT 2020 AT 0:23

विष कैसा होता है महादेव से पूछो??
Agr मीरा से पूछोगे तो
अमृत ही कहेगी!!
प्रेम तो प्रेम ही होता है

-


13 OCT 2020 AT 23:23

झूठी हमदर्दी नहीं देते हम किसी को
जिसके लिए भी जो करते हैं
बस दिल से करते हैं...

-


13 OCT 2020 AT 14:37

मां ठीक ही कहती है..
तेरे में अक्ल नहीं है
तू दिमाग से नहीं दिल से फैसला लेता है
शायद इसी वजह से ठोकर खाता है...

-


Fetching Tarun Gupta Quotes