कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना !
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!-
नहीं खाई ठोकरें सफ़र में तो
मंज़िल की अहमियत कैसे जानोगे
गर नहीं टकराये "ग़लत" से तो
"सही" को कैसे पहचानोगे !!-
मन ही मन को जानता, मन की मन से प्रीत
मन ही मनमानी करे, मन ही मन का मीत
मन झूमे, मन बावरा, मन की अदभुत रीत
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत !!!-
खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था ..
थक हार के आना स्कूल से,,
पर खेलने तो जरूर जाना था .... ।।
!! ... Happy Children's Day ... !! ☺️😊-
सिर्फ शब्दों से न करना
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई, उतना कह नही पाता
जितना समझता और महसूस करता है।-
वक्त कितना भी मुश्किल आ जाए
वो बीतेगा जरूर,
तू कमी मत आने दे अपनी कोशिशों में
तू जीतेगा जरूर ।-
सब गुनाहगार हैं कुदरत के कत्ल में ।
यूँ ही ये हवायें जहरीली नही हुई ।।-
'समय' न लगाओ तय करने में, आपको क्या करना है ....
वरना 'समय' तय कर लेगा कि, आपका क्या करना है ।-